आगरा:जिले में सर्किट हाउस में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसके बाद उन्होंने देश की विकास दर को लेकर मीडिया के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से विकास की दर सवा सात फीसदी पर पहुंच गई है. इसे अभी और आगे ले जाया जाएगा. वर्तमान में मंदी का दौर नहीं बल्कि सुस्ती का दौर है.
योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा- 'मंदी नहीं सुस्ती का दौर'
उत्तर प्रदेश के आगरा में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से विकास की दर सवा सात फीसदी पर पहुंच गई है. वर्तमान में मंदी का दौर नहीं बल्कि सुस्ती का दौर है.
वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि अर्थव्यवस्था में इस प्रकार के उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. अर्थव्यवस्था में सुस्ती के दौर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके निराकरण में जुट गए हैं. 20 सितंबर 2019 को एक अध्यादेश जारी करके कॉरपोरेट टैक्स में राहत प्रदान की गई है, जिसे 30 से घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: जल संरक्षण का संकल्प लेकर सदर विधायक ने गोण्डा से लखनऊ तक निकाली साइकिल यात्रा
वहीं उन्होंने चिकित्सा शिक्षा को लेकर कहा कि मेडिकल कॉलेजों में अधिक से अधिक डॉक्टर मिलें. इसके लिए 15 मेडिकल कॉलेज निर्माणधीन हैं. सात मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेज जल्द ही खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर 2016 तक कुल 16 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब प्रदेश को और अधिक मेडिकल कॉलेज मिलेंगे. वहीं आगरा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा.