उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन माफियाओं की पुलिस से मुठभेड़, बालू लदे 4 ट्रैक्टरों समेत दबोचे गए दो माफिया

उत्तर प्रदेश आगरा जिले में पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान रविवार को बालू खनन माफियाओं से हुई मुठभेड़. माफियाओं के पास से बालू से भरे चार ट्रैक्टर और अवैध तमंचा बरामद हुआ, दबोचे गए दो माफिया. एक साल पहले सैंया थाने में तैनात सिपाही सोनू चौधरी की बालू से भरा ट्रैक्टर चढ़ाकर माफियाओं ने कर दी थी हत्या.

बालू लदे 4 ट्रैक्टरों समेत दबोचे गए दो माफिया
बालू लदे 4 ट्रैक्टरों समेत दबोचे गए दो माफिया

By

Published : Dec 19, 2021, 6:51 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश आगरा जिले की इरादत नगर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान रविवार को खनन माफियाओं से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को दबोच लिया. उनके पास से बालू से भरी चार ट्रैक्टर और अवैध तमंचा बरामद किया गया.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजस्थान की ओर से अवैध खनन करके माफिया निकलने की ताक में हैं. मुखबिर की सूचना पर सक्रिय पुलिस ने दो माफियाओं को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें- पूर्व विधायक मनोज सिंह ने सरकारी दफ्तर में धान फेंका, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

पुलिस ने ट्रैक्टर से जा रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया तो माफियाओं ने पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिस ने साहस दिखाते हुए बिना किसी नुकसान के दो लोगों को दबोच लिया. वहीं, कई भागने में सफल रहे.

पूछताछ में गिरफ्तार माफियाओं ने अपना नाम लोकेंद्र उर्फ लुक्की निवासी दुर्गापुरा थाना मनियां धौलपुर और देवेंद्र निवासी खार धौलपुर का बताया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया है.

मुठभेड़ में पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह दहिया, एसएसआई सर्वेश सिंह, हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल योगेश कुमार, दलवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, शिवम सिंह, विवेक सिंह मौजूद रहे.

करीब एक साल पहले सैंया थाने में तैनात सिपाही सोनू चौधरी की पुलिस कार्रवाई के दौरान खेरागढ़ क्षेत्र में बालू से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को चढ़ाकर माफियाओं ने हत्या कर दी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details