आगरा:ताजनगरी के थाना सदर क्षेत्र के राजपुर चुंगी में बाइक सवार दो लोगों ने हरीश पचौरी की सरेआम हत्या कर दी थी. पुलिस इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ में सामने आया है कि हरीश पचौरी की हत्या 10 लाख रुपये में सुपारी देकर कराई गई थी. सदर पुलिस ने गुरुवार को 7 घंटे की रिमांड लेकर भानुप्रताप मुदगल उर्फ बीपी से पूछताछ की है.
ये है मामला
हरीश पचौरी की 19 सितंबर 2020 को राजपुर चुंगी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों ने भानुप्रताप मुदगल, विष्णु प्रकाश रावत और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. उसके बाद के ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने विष्णु प्रकाश रावत और उनके रिश्तेदार सोनू रावत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके कुछ दिनों बाद भानु प्रताप मुदगल उर्फ बीपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
दो लाख रुपये बरामद हुए
थाना सदर पुलिस ने 7 घंटे की कस्टडी रिमांड में भानु प्रताप मुदगल उर्फ बीपी से पूछताछ की तो उसने कई राज उगल दिए. पुलिस ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर दो लाख रुपये बरामद किए हैं. विष्णु प्रकाश रावत ने बीपी को दस लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी. इनमें से आठ लाख रुपये बीपी ने शूटर सचिन कंजा को दिए थे. दो लाख रुपये बचा लिए थे. बीपी से बरामद दो लाख रुपये यही रकम है.
सोनू ने की थी हरीश के घर की रेकी
वारदात से पहले सोनू रावत ने हरीश पचौरी के घर की रेकी की थी. वह शूटर निबोहरा के सचिन कंजा को जानकारी देता रहा था. पुलिस ने शूटर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया. बीपी ने भी कोर्ट में एक अन्य मामले में समर्पण कर दिया था. शूटर का साथी आकाश हरियाणा में अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा जा चुका है. पुलिस शूटर को आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इससे परिवार में आक्रोश है.