उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: ग्रीन गैस की पाइप फटने से मचा हड़कंप, टला बड़ा हादसा

यूपी के आगरा में रविवार को बड़ा हादसा होने से बच गया. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्य के दौरान ग्रीन गैस की भूमिगत पाइप लाइन फट गई. जिससे मौके पर हडकंप मच गया. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात पर काबू पाया.

ग्रीन गैस की भूमिगत पाइप लाइन फटी.

By

Published : Sep 22, 2019, 5:21 PM IST

आगरा: रविवार को जिले में फतेहाबाद रोड पर चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहे निर्माण कार्यों के दौरान जेसीबी की खुदाई से ग्रीन गैस की पाइप लाइन फट गई. अचानक हुई इस घटना से हड़कम्प मच गया. फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात पर काबू पाया. इस दौरान पुलिस को यातायात रूट भी डायवर्ट करना पड़ा.

ग्रीन गैस की भूमिगत पाइप लाइन फटी.


बड़ा हादसा होने से बचा

  • मामला जिले के फतेहाबाद रोड का है जहां पर स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहत अंडरग्राउंड लाइन डालने का काम चल रहा है.
  • इस दौरान हो रही जेसीबी की खुदाई में ग्रीन गैस की पाइप लाइन फट गई.
  • जिसके चलते हादसे की संभावना से भगदड़ मच गई.
  • फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात पर काबू पाया.
  • भीड़ और खतरे को देखते हुए एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने खुद मौके पर पहुंच कर रूट डायवर्ट करवा कर लोगों को वहां से दूर किया.
  • आपको बता दें कि इससे पहले भी तीन बार काम के दौरान जेसीबी की खुदाई में पीएनजी गैस की लाइन फट चुकी है.
  • इसके बाद भी अभी तक विभाग ने सुध नहीं ली है.
  • फिलहाल स्थिति सामान्य है लेकिन अगर नगर निगम इसी तरह काम करता रहा तो आगे बड़ी घटना हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details