आगरा:शुक्रवार सुबह आगरा जिले की खेरागढ़ विधानसभा के एक गांव के लिए बहुत ही दुःख भरी खबर आयी. दशहरा के दिन मूर्ति विसर्जन के लिए एक गांव के करीब तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली से देवी मां की मूर्ति विसर्जन के लिए राजस्थान के धौलपुर जिले के बसेड़ी के पास पार्वती नदी पहुंचे. इस दौरान हादसा हो गया और पांच युवक डूब गए. घंटों की कढ़ी मशक्कत के बाद राजस्थान पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक-एक शव को ढूंढकर बाहर निकाला.
थाना जगनेर क्षेत्र के गांव भवनपुरा से मूर्ति विसर्जन के लिए राजस्थान की पार्वती नदी में गए युवकों की मौत की सूचना से समूचा गांव शोक में डूब गया. बता दें कि भवनपुरा निवासी 25 वर्षीय राजेश उर्फ रवि, 22 वर्षीय रनवीर पुत्रगण कालीचरण, 24 वर्षीय सत्यप्रकाश पुत्र परीक्षत, 18 वर्षीय संजय पुत्र घनश्याम और 17 वर्षीय कृष्णा पुत्र रामवीर का पार्वती नदी स्थित मंदिर के पास बने एनिकट पर बैलेंस बिगड़ गया. इससे वह गहरे पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई.