उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: निर्माणाधीन श्मशान घाट का लिंटर गिरने से पांच मजदूर घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा में एत्मादपुर के ग्राम सराय जय राम में निर्माणाधीन श्मशान घाट का लिंटर ढह गया, जिसमें पांच मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.

By

Published : Sep 25, 2019, 11:13 PM IST

आगरा: विधानसभा एत्मादपुर के ग्राम सराय जय राम में निर्माणाधीन श्मशान घाट का लिंटर गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए. घायलों को उपचार हेतु आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.

क्या है पूरा मामला

  • एत्मादपुर के थाना क्षेत्र बरहन के ग्राम सराय जयराम में ग्रामीणों के सहयोग से श्मशान घाट का जीर्णोद्धार किया जा रहा है .
  • बुधवार को मजदूर निर्माणाधीन भवन पर लिंटर डालने का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक लिंटर ढह गया.
  • लिंटर गिरने की आवाज इतनी तेज हुई चीख पुकार मच गई.
  • घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से मजदूरों निकाला गया, जिसमें पांच मजदूर घायल हो गए.
  • घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.

पढ़ें-आगरा: एक ही गांव में चोरी की 2 वारदात से पुलिस के फूंल हाथ-पांव

ठेकेदार विनोद से बारिश के कारण निर्माण कार्य रोकने के लिए बोला गया था. उसके बाबजूद उसने निर्माण कार्य शुरू कर दिया. निर्माणाधीन श्मशान घाट का लिंटर गिर गया, जिसमें पांच मजदूर घायल हो गए.
प्रभात जैन, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details