आगरा: शुक्रवार से डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. पहले दिन तीन पाली में दो-दो घण्टे की परीक्षा संपन्न हुई. 366 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया गया. हर पाली के बाद परीक्षा कक्ष और फर्नीचर को सैनिटाइज किया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर साबुन और सैनिटाइजर की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई.
परीक्षार्थियों से बातचीत. शुक्रवार को विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम, सहित अन्य तमाम संकाय के अंतिम वर्ष की परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. विश्वविद्यालय की ओर से पहले ही यह निर्देश दिए गए थे कि बिना मास्क परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षार्थियों ने इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखा.
विद्यार्थियों के लिए प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे. हर परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइजेशन और अन्य व्यवस्था के लिए 10-10 हजार रुपये दिए, ताकि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया जा सके.
सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए. डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों में 25 सितंबर से अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इससे पहले अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थी अपनी सभी शिकायतों के समाधान के लिए संस्थान में शिक्षकों से संपर्क कर सकते हैं.
परीक्षार्थी इशिता शर्मा ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर वे अपने साथ ग्लव्स, मास्क व सैनिटाइजर आदि लेकर आई हैं. उनका कहना है कि अपनी सुरक्षा खुद से ही कर सकते हैं, कोरोना काल में सफाई ही बचाव का तरीका है.
सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन. आगरा कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेखा पतसरिया ने बताया कि कोरोना काल से पहले एक परीक्षा कक्ष में 40 स्टूडेंट को बैठाने की व्यवस्था थी. अब सिर्फ 30 स्टूडेंट को बैठाने की व्यवस्था की गई है. कोरोना प्रोटोकॉल के चलते हर पाली की परीक्षा के बाद परीक्षा कक्ष को सैनिटाइज कराया जा रहा है. परीक्षा कक्ष में सैनिटाइजर रखा गया है. साथ ही सभी विद्यार्थियों को मास्क लगाने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राजीव यादव ने बताया कि अलीगढ़ की एक छात्रा हाल में ही कोविड-19 का उपचार के बाद अस्पताल से आई है. आगामी 12 सितंबर को छात्रा की परीक्षा है, लेकिन अब छात्रा के लिए विशेष परीक्षा कराई जाएगी. उस छात्रा को सभी कक्षाओं से अलग बैठाया जाएगा.