आगरा: हजारों की भीड़ में ताज आखिर कैसे गायब हो गया. ताज का दीदार कर रहे लोगों की आंखों के सामने से ताज कहां गया. एक बार नहीं बल्कि छह से ज्यादा बार ताजमहल गायब हुआ. जी हां ताज गायब तो हुआ लेकिन रियल में नहीं, रील में. सुपर स्टार अक्षय कुमार और सारा अली खान की आने वाली फिल्म 'अतरंगी रे' में ताज ऐसे ही गायब होगा. ताजमहल में फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग हुई. ताजमहल में फिल्म स्टार अक्षय कुमार, धनुष और अभिनेत्री सारा अली खान पर शॉट फिल्माए गए.
फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग हाथ में गुलाब लेकर आए अक्षय
ताजमहल के रॉयल गेट पर सुबह नौ बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक अभिनेत्री सारा अली खान और अक्षय कुमार पर सीन फिल्माए गए. जिसमें रॉयल गेट पर हाथ में गुलाब का फूल लिए अक्षय कुमार ने पालकी में बैठकर एंट्री की. जबकि उनके आगे सारा अली खान टहलती और इतराती हुई नजर आईं.
सारा ने इशार कर ताज महल को किया गायब
रेड स्टोन प्लेटफार्म पर अभिनेत्री सारा अली खान ने कहा कि यह मोहब्बत की निशानी ताजमहल अभी आप लोगों की आंखों के सामने से गायब हो जाएगा. आपके सामने ये कारनामा करेंगे जादूगर सज्जाद अली यानि अक्षय कुमार. इसके बाद अक्षय कुमार कहते हैं कि एक शहंशाह ने ताजमहल बनाकर हम गरीबों की मोहब्बत का मजाक उड़ाया है. यह मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि एक कविता में कहा गया है. अब मैं आपके सामने से ताजमहल को गायब कर दूंगा. आर की न पार की, जय कन्हैया लाल की.
धनुष पर फिल्माया गया तकरार का सीन
साउथ के सुपरस्टार धनुष भी फिल्म 'अतरंगी रे' में अहम भूमिका निभा रहे हैं. ताजमहल परिसर में रॉयल गेट के पास उन पर भी सीन फिल्माए गए. सीन में धनुष का ताजमहल परिसर में रॉयल गेट के पास गैलरी में युवक से झगड़ा होता है. यह सीन धनुष पर फिल्माया गया. शाम को 4 बजे के बाद सारा अली खान और धनुष पर कई दृश्य रेडस्टोन प्लेटफार्म पर फिल्माए गए. ताजमहल परिसर में फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग करीब 5:00 बजे तक चली.