उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अनशन पर बैठी महिला कर्मचारी ने शिक्षा विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Mar 16, 2021, 9:12 PM IST

आगरा जिले में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महिला ने अपनी प्रोन्नति को लेकर शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है. अपने से जूनियर को पदोन्नत देने पर महिला कर्मचारी ने शिक्षा विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार के खेल को उजागर किया है. महिला कर्मचारी ने घूस मांगने की कॉल रिकॉर्डिंग भी अधिकारियों के समक्ष पेश की है.

अनशन पर बैठी महिला
अनशन पर बैठी महिला

आगरा : जिले के पीपल मंडी स्थित इंद्रभान इंटर कॉलेज की चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी ने शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मामला वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति से जुड़ा है. इसको लेकर पीड़ित महिला कर्मचारी डीआईओएस कार्यालय पर अनशन पर बैठ गयी है. अनशन पर बैठी महिला ने बताया कि 50 प्रतिशत पदोन्नति कोटे के अनुसार वह पदोन्नति की हकदार है, लेकिन शिक्षा विभाग के कुछ कर्मचारी और अधिकारी रिश्वतखोरी के आधार पर वरिष्ठता के मापदंड को आंक रहे हैं. यही कारण है कि उससे जूनियर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सोनू को पदोन्नति प्रदान कर दी गयी है. वहीं कर्मचारी सोनू को प्रधानलिपिक के पद पर प्रोन्नत कर दिया गया है.

महिला कर्मचारी ने दो बाबुओं पर लगाया भ्रस्टाचार का आरोप

अनशन पर बैठी महिला कर्मचारी ने शिक्षा विभाग के दो बाबुओं के नाम उजागर किए हैं, जो उससे पदोन्नति के एवज में घूस मांग रहे थे. महिला ने बाबू इन्दोलिया और महेश के नाम की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की है. महिला कर्मचारी ने 3 लाख की घूस मांगने की कॉल रिकॉर्डिंग अधिकारियों के समक्ष पेश की है, जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

महिला कर्मचारी के पक्ष में आया शिक्षक संगठन

महिला कर्मचारी के साथ अन्य कर्मचारी संगठन भी लामबंद हो गए हैं. समर्थन में आए संगठन पूर्णरूप से अनशन पर बैठी महिला कर्मचारी के कदम से कदम मिला कर चल रहे हैं. वहीं इस अनशन की खबर से पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, जिसके बाद से सभी अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details