आगरा: ताजनगरी की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक वृद्ध किसान खारी नदी (Khari river of Agra) में डूब गया. किसान के नदी में डूबने की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी गोताखोर को तलाश के लिए लगा दिया गया. अभी तक किसान का कुछ भी नहीं पता चला है.पीएसी और इंडियन नेवी की टीम को बुलाया गया है.
आगरा की खारी नदी में डूबा किसान, तलाश में जुटे गोताखोर
थाना इरादत नगर (Thana Iradt Nagar) क्षेत्र में भैंस चराने गया किसान खारी नदी के गहरे पानी में डूब गया. गोतखोर तलाश में जुटे हुए हैं.
बता दें कि मामला थाना इरादत नगर (Thana Iradt Nagar) क्षेत्र में बह रही खारी नदी का है. जहां सियारमऊ निवासी किसान प्रेम सिंह (55) पुत्र टीकाराम अपनी भैंसों को चराने नदी किनारे ले गए थे. इस दौरान उनकी भैंस नदी में चली गई. उनके द्वारा भैंस को नदी से निकालने की कोशिश की गई. इस बीच वह नदी में चले गए. इस दौरान उनका पैर नदी में फिसलकर गहरे गड्ढे में चला गया. इससे वह डूबते हुए चले गए. उनकी आवाज सुनकर कई लोग पहुंचे लेकिन वह गहरे पानी में चले गए.
गोताखोरों ने उन्हें काफी तलाश किया लेकिन सफलता नहीं मिली. बुधवार की सुबह से ही नदी में डूबे किसान का पता लगाने के लिए पीएसी, इंडियन नेवी के जवान और गोताखीरों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में स्टीमर की सहायता से तलाशने में जुट गई. अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. तहसील कर्मियों के साथ मौके पर तहसील प्रशासन भी मौजूद है.
वहीं, मामले में थाना प्रभारी इरादत नगर प्रेम सिंह ने बताया है कि पीएसी, इंडियन नेवी के जवान और गोताखोरों की टीम जुटी हुई है. नदी में पानी के तेज बहाव के कारण परेशानी हो रही है.
यह भी पढ़ें-मथुरा में झूठी निकली 3 लाख की लूट, गैस एजेंसी मालिक का भतीजा गिरफ्तार