उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Feb 26, 2021, 10:29 PM IST

ETV Bharat / state

डिटर्जेंट पाउडर से जहरीला दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में खाद्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. फैक्ट्री से नकली दूध बनाने के तमाम पदार्थ एकत्रित किए हैं.

आगरा
आगरा

आगराःजिले में खाद्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. फैक्ट्री से नकली दूध बनाने के तमाम पदार्थ एकत्रित किए हैं. जिले की एत्मादपुर विधानसभा के गांव बैलोठी में खाद्य विभाग ने छापा मारा. नकली दूध बनाने की फैक्ट्री पर छापे की कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में जहरीला दूध बनाने का समान और उपकरण बरामद किए हैं.

क्या है पूरा मामला
शुक्रवार की दोपहर 1 बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार पांडेय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी त्रिभुवन नारायण, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुंजन शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जगवीर चौधरी, थाना प्रभारी अनुज सैनी, खाद्य सहायक राम किशन ने पुलिस फोर्स के साथ गांव बेलौठी में नकली दूध बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा. दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक चली कार्रवाई के दौरान उन्होंने मौके से 400 लीटर नकली दूध सहित रिफाइन, चिकनाई युक्त पदार्थ, साइट्रिक एसिड, माल्टो डिस्टिंग पाउडर रिंजी, डिटरजेन्ट, चीनी, सेपरेटर, घी और क्रीम बरामद हुई. छापे की कार्रवाई से पहले ही घर से सभी लोग फरार हो गए. खाद सुरक्षा अधिकारी संजय पांडे ने बताया नकली दूध बनाने वाले मनोज चौहान पुत्र रामवीर निवासी बेलौठी के खिलाफ तहरीर दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details