लखनऊःदेशभर मेंईद-उल-फितर यानी 'ईद' का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शनिवार को सुबह ईद की नमाज अदा कर इस पाक दिन की बधाई दी गई. लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, अलीगढ़, बागपत समेत सूबे के सभी शहरों में नमाज अदा करने के बाद अकीकतमंदों ने देश में अमन-चैन, भाईचारे और देश की तरक्की की दुआ मांगी. आगरा में जहां मोहब्बत की निशानी ताजमहल में ईद की नमाज अदा की गई. वहीं, बागपत और अलीगढ़ में सड़क पर ईंद की नमाज पढ़ी गई. इस दौरान सभी ईदगाहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम देखने को मिले. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और सुरक्षाकर्मी तैनात रहे. वहीं, ड्रोन से भी ईदगाहों की निगरानी की गई. सकुशल और शांतिपूर्वक नमाज अदा होने से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली. इसके साथ ही प्रदेश और देशभर में लोग एक-दूसरे को ईद की बधाइयां दे रहे हैं.
आगरा में ईद की नमाज:जिले की 443 मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई. इसके लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया, ताकि कोई भी नमाज अदा करने से छूटे नहीं. आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतेंद्र सिंह और डीएम नवनीत चहल ने ईदगाह और जामा मस्जिद में जाकर नमाज की व्यवस्था देखी. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी. सुबह करीब 8.45 बजे ताजमहल की शाही मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई. नमाजियों ने देश में अमन-चैन और तरक्की की दुआ की. ईद के मौके पर एएसआई की ओर से सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक ताजमहल में नमाजियों के साथ ही पर्यटकों की फ्री एंट्री रही.
गोरखपुर में ईदःसीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में अमन-चैन की दुआ के साथ नमाज अदा की गई. नमाज के बाद लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारक दी. इस दौरान शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए आलाधिकारी और पुलिसकर्मी भी मुस्तैद रहे.
सहारनपुर में ईद उल फितर: जिले में ईद का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. नमाज अदा करने के बाद मुल्क की तरक्की और सलामती के लिए दुआएं की गई. बेहट कस्बे की ईदगाह में शाही जामा मस्जिद के इमाम ने अदा कराई. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे. पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी नमाज के दौरान इदगाहों पर मौजूद रहे.