आगरा:जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर से देहात तक कोरोना का कोहराम है. गुरुवार को जिला क्षयरोग अधिकारी सहित 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला क्षयरोग अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. उनके संपर्क में आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को चिन्हित करके होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.
आगरा में जिला क्षयरोग अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित
यूपी के आगरा जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसी क्रम में जिला क्षयरोग अधिकारी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है.
सीएमओ डॉ. आरसी पाण्डेय ने बताया कि जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर यूबी सिंह कोरोना संक्रमित आए हैं. उनके कार्यालय को सैनिटाइज कराया जाएगा. उनकी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की जिन-जिन बैठकों में डॉक्टर यूबी सिंह शामिल हुए हैं, उस दौरान उनके संपर्क में आए अधिकारी और कर्मचारियों का टेस्ट कराया जाएगा. जिन अधिकारी और कर्मचारियों को बुखार, खांसी, गले में खराश जैसी परेशानी हैं, उन सभी को होम क्वारंटाइन करके जांच कराई जाएगी.
कोरोना संक्रमण के बारे में बताते हुए डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि आगरा में अब कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 282 है. जिले में 2,035 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं. अब तक जिले में 88,939 सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें 2,421 संक्रमित आए हैं. वहीं जिले में 104 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
जिला क्षयरोग अधिकारी के कोरोना संक्रमित आने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है. दरअसल, जिला क्षयरोग अधिकारी लगातार स्वास्थ्य विभाग की बैठकों में शामिल हो रहे थे. इस वजह से अन्य कर्मचारी और चिकित्सकों में संक्रमित होने का डर बढ़ गया है.