आगराःजिले के शमसाबाद कस्बा में रविवार देर रात सगाई समारोह में रसगुल्ले को लेकर दो पक्षों में भिड़ गए. रसगुल्ला खाने को लेकर दो पक्षों में पहले तकरार हुई फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. सगाई समारोह में खलबली मच गई. दावत स्थल विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. रसगुल्ले के विवाद और मारपीट में दोनों पक्षों से एक महिला समेत 6 लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
मामला रविवार देर रात करीब 11.15 बजे का है. शमसाबाद कस्बा के नयावास रोड स्थित संतोषी माता के मंदिर के पास बृजभान कुशवाह के यहां सगाई समारोह की दावत चल रही थी. दावत में दूसरे पक्ष के मनोज समेत अन्य तीन लोग भी आए थे. इस दौरान रसगुल्ला खाने को लेकर बृजभान कुशवाह और मनोज के पक्ष के लोगों में कहासुनी हुई. इसके बाद गाली गलौज शुरू हो गई, हंगामा शुरू हो गया. दोनों पक्ष में मारपीट की नौबत आ गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे निकल आए. ऐलानबाजी के बाद दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया.
दोनों पक्ष में जमकर लाठी डंडे और लात घूंसे चले. इस दौरान बृजभान सिंह की पत्नी भगवान देवी और बेटा योगेश लहूलुहान हो गए. वहीं दूसरे पक्ष से मनोज, कैलाश, धर्मेंद्र, पवन भी घायल हो गए. रसगुल्ले को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट और हंगामा की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल दोनों पक्ष के घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया. देर रात तक दोनों पक्ष से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है.
शमशाबाद थानाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि सगाई समारोह की दावत में रसगुल्ला खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. इसमें घायल हुए दोनों पक्ष के लोगों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है. दोनों पक्ष की शिकायती पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.