आगरा :जिले के परिवार परामर्श केंद्र में अनोखा मामला पहुंचा. एक पति ने अपनी पत्नी को इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि वह बेटी पैदा नहीं कर पा रही. पति का कहना है कि उसके पहले से तीन बेटे हैं, लेकिन घर के आंगन में बेटी का होना बहुत जरूरी है. वहीं पत्नी का कहना है कि अब उसे कोई बच्चा नहीं चाहिए. पति-पत्नी दोनों अपनी-अपनी जिद पर अड़े हैं. कई काउंसलिंग के बावजूद दोनों में समझौता नहीं हो सका. पत्नी की मांग पर आरोपी पति के विरुद्ध थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
अलग-अलग रहते हैं पति और पत्नी :आगरा परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गौड़ ने बताया कि बीते दिनों गुटखा खाने वाली पत्नी का मामला सामने आया था. उसकी हरकतों से परेशान होकर पति ने शिकायत दर्ज कराई थी. अब फिर से एक अलग तरह का मामला पहुंचा है. केंद्र पर एक दंपत्ति पहुंचे. उनके बीच मनमुटाव था. पत्नी ने बताया कि उसका पति जूता कारीगर है. वह मलपुरा में अलग रहते हैं, जबकि वह शाहगंज क्षेत्र में रह रही है. दोनों के पहले से तीन बेटे हैं, लेकिन पति अब एक बेटी चाहते हैं. जबकि मैं अब और बच्चा नहीं चाहती हूं. तीनों बच्चों की ठीक से परवरिश हो जाए, वही काफी है. पति एक बेटी के लिए दबाव बना रहे हैं. अब यह संभव नहीं है, क्योंकि अगली बार बेटी ही पैदा हो, यह कैसे तय किया जा सकता है.