आगराः जनपद के हरी पर्वत थाना क्षेत्र में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों की ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस से मुठभेड़ हो गई. जहां गोली लगने से 2 बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 3 बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने भाजपा नेता की बहन और बहनोई पर ही हत्या करने की सुपारी देने की बात कही. इसके साथ ही पुलिस रेकी करने वाले एक बदमाश को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार भाजपा नेता राकेश कुशवाह का अपनी बहन हेमलता और बहनोई रामप्रकाश के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर उनकी बहन और बहनोई राकेश की हत्या कराना चाहते थे. राकेश पर गोली चलाने वाले शूटर कृष्णा उर्फ कन्हैया ने पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में बताया कि हाथरस के मोहम्मदपुर अगसौली में उसके पिता का आम का बाग हैं. वह सीजन में पिता के साथ आम के बाग की देखभाल करता था. आम का ठेला लगाकर कमाई भी करता था. एक दिन हेमलता और रामप्रकाश से बाग में आम देखने के दौरान मुलाकात हो गई थी. बाग का काम खत्म होने पर वह अपने साथी सनी और शिवा काम की तलाश में सिकंदरा सब्जी मंडी गया था. वहां काम नहीं मिलने पर तीनों ने रामप्रकाश से संपर्क किया. इसके बाद रामप्रकाश ने उन तीनों को रामबाग पार्क लेकर पहुंचे. जहां बैठाकर उन्होंने भाजपा नेता राकेश कुशवाह से चल रहे प्रॉपर्टी मामलें को लेकर बात बताई. इसके बाद राकेश की हत्या करने के एवज में 2-2 लाख रुपये देने का लालच दिया. इस लालच में आकर वह तीनों तैयार हो गए. इस दौरान हत्या की रेकी के लिए उन्होंने अपने बुआ के बेटे अजय को भी शामिल कर लिया. जहां सभी मिलकर कई बार ऑटो से राकेश की रेकी किए. इसके बाद उन्हें मौका देखकर गोली मार दी.
आरोपी शूटर्स ने पुलिस को बताया कि राकेश कुशवाह की हत्या को अंजाम देने के लिए रामप्रकाश ने अपनी तरफ से डाउन पेमेंट कर एक बाइक भी फाइनेंस कराई थी. साथ ही हत्या करने के लिए तमंचे की भी व्यवस्था की थी.उन तीनों ने उसी बाइक से वारदात को अंजाम दिया था. शूटरों ने बताया कि उन्हें राकेश की हत्या करनी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद वह तीनों पैसा लेने ट्रांसपोर्ट नगर के सिकंदरा स्थित गुरुद्वारा के पास पहुंचे थे. जहां उनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई.