बाराबंकी:यूपी के केंद्रीय कारागार आगरा में दस बंदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सूबे का जेल प्रशासन सतर्क हो गया है. शासन के निर्देश पर जेलों में निरुद्ध बंदियों और काम करने वाले स्टॉफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.
बाराबंकी: जेल में दो बंदियों और कर्मचारी की कोरोना जांच
आगरा के केंद्रीय कारागार में 10 बंदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बाराबंकी जेल प्रशासन सकते में आ गया है. इसके बाद शासन के निर्देश पर गुरुवार को बाराबंकी जिला जेल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर बंदियों और स्टॉफ का परीक्षण किया.
बाराबंकी जिला जेल में स्वास्थ्य विभाग की टीम और सर्विलांस की विशेष टीम गुरुवार को पहुंची. इन्होंने बंदियों और स्टॉफ के स्वास्थ्य का परीक्षण किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो बंदियों और एक जेल कर्मचारी का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया है.
जेल अधीक्षक आरके जायसवाल ने बताया कि जेल में बने क्वारंटाइन वार्ड नम्बर 15 में निरुद्ध 5 बंदियों और क्वारंटाइन बैरक नम्बर 12 में निरुद्ध 73 बंदियों की थर्मल स्क्रीनिंग समेत लक्षणों की जांच की गई. इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात जेल वार्डर की भी जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो बंदियों और एक जेल कर्मी का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए लखनऊ भेजा है.