आगरा: जिले में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है. शहर से देहात तक कोरोना का कोहराम है. कमिश्नर कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आने से कमिश्नरी में हड़कंप मच गया. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कमिश्नर कार्यालय को सैनिटाइज किया. फिलहाल कार्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. कमिश्नरी के स्टाफ को होम क्वारंटाइन किया गया है.
आगरा: प्रशासनिक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, कमिश्नर ऑफिस सील
आगरा में कमिश्नर कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कार्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.
सीएमओ डॉ. आरसी पांडे ने बताया कि कमिश्नर कार्यालय को मंगलवार को सैनिटाइज किया गया है. कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 48 घंटे के लिए कार्यालय सील कर दिया गया है. कर्मचारियों की स्क्रीनिंग और सैंपल लिए जाएंगे. संक्रमण के चलते कर्मचारियों को सैनिटाइज कर दिया है.
कमिश्नर की मां, पिता और बहन संक्रमित
आगरा कमिश्नर अनिल कुमार की मां, पिता और बहन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मां-पिता स्वास्थ्य हैं. दोनों का उपचार नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा है. कमिश्नर के कार्यालय में काम करने वाले दो लिपिक, सुरक्षा गार्ड भी कोरोना संक्रमित आ चुके हैं. कमिश्नर, उनकी पत्नी और बच्चे को एक होटल में क्वारंटाइन किया गया है.
आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2353 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 35 मरीज डिस्चार्ज हुए. जिले में संक्रमितों के ठीक होने की संख्या 1927 पहुंच गई है. जनपद में 322 कोरोना संक्रमित एक्टिव हैं. इनमें से 200 होम आइसोलेशन में भर्ती हैं. फिलहाल शहर और देहात में 155 कंटेंनमेंट जोन हैं.