आगरा:आगरा जनपद के पिनाहट कस्बा के पास पैर फिसलने से चंबल नहर में गिरे साथी को बचाने के लिए नहर में कूदे एक ही परिवार के तीन युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद युवकों के शवों को गांव लाया गया. जहां जल में प्रवाहित कर उनका अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार थाना बासोनी क्षेत्र के गांव बघरैना के निवासीगण 6 दोस्त एक ही परिवार के अंकित पुत्र ओमबीर उम्र करीब 15 वर्ष जो कि शांति निकेतन सीनियर स्कूल पिनाहट से हाईस्कूल का छात्र था. भोला पुत्र जबर सिंह उम्र 18 वर्ष एसकेआर इंटर कॉलेज उदयपुर खालसा से इंटर कॉलेज छात्र, शिवा पुत्र संजय उम्र 14 वर्ष पूजा पब्लिक स्कूल गोपालपुरा से 11वीं का छात्र था.
अपने तीन अन्य साथी गोलू,नीशू,दीपक कस्बा पिनाहट के पास स्थित चंबल नहर घूमने आए थे. जहां रविवार दोपहर चंबल नहर के किनारे पर बैठकर आपस में बातचीत करने लगे. इसी दौरान अंकित नाम का एक युवक पैर फिसलने से नहर में जा गिरा. जिसे बचाने के लिए साथी दोस्त गोलू, भोला, शिवा नहर मे कूद गए. अचानक चंबल नहर के तेज बहाव में चारों डूबने लगे तो उन्होंने चीख पुकार मचाई. जिसे सुनकर नहर के पास खड़े अन्य साथी दीपक व नीशू ने अगोछा फेंककर गोलू नामक एक युवक को बचा लिया. जबकि अंकित, शिवा और भोला तीनों पानी में डूब कर लापता हो गए.
इसे भी पढ़ें - पार्वती नदी में नहाने गए दो सगे भाई डूबे, जानें कैसे घटी घटना
हालांकि इनकी आवाज सुनकर ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह तत्काल पुलिस कर्मियों और स्थानीय गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे. और नहर विभाग के कर्मचारियों को सूचना देकर चंबल नहर को तत्काल बंद कराया. स्थानीय गोतोखोरों की मदद से पुलिस ने पानी में लापता तीनों युवकों को बाहर निकालने को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने डूबे तीनों युवकों को बाहर निकाला.