आगरा : आदर्श थाना लोहामंडी क्षेत्र के बल्का बस्ती में शनिवार को एक कपड़ा व्यापारी ने आत्महत्या कर ली. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारण जानने में जुटी हुई है. मृतक की पत्नी का आरोप है कि उनके पति ने बिजनेस पार्टनर द्वारा मानसिक उत्पीड़न किए जाने के कारण सुसाइड किया है. पैसे के लेनदेन को लेकर बिजनेस पार्टनर उसे टॉर्चर कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें-यूपी में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की तैयारी
परिवार में बड़ा बेटा था मृतक
आदर्श थाना लोहामंडी क्षेत्र के बल्का बस्ती निवासी राहुल उर्फ गोपाल (36 वर्ष) कपड़े का कारोबार कर रहा था. व्यापारी ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक राहुल दो भाई है. राहुल परिवार में सबसे बड़ा था. छोटे भाई की लोहामंडी क्षेत्र में मेडिकल स्टोर की दुकान है. मृतक की शादी 9 साल पहले हुई थी. उसका एक 8 साल का बेटा भी है. घटना की जानकारी होते ही गोकुल पुरा चौकी इंचार्ज कपिल नैन मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव के आस-पास गहनता से जांच की. मृतक द्वारा कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा गया था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक की पत्नी ने लगाया आरोप
मृतक की पत्नी का आरोप है कि उनके पति ने बिजनेस पार्टनर द्वारा मानसिक उत्पीड़न किए जाने के कारण सुसाइड किया है. राहुल ने आत्महत्या करने से 15 मिनट पहले किसी से फोन पर बात की थी. वह फोन अहमदाबाद से किसी बिजनेस पार्टनर का आया था, जिससे बात करने के बाद उन्होंने गेट बंद कर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.