आगरा: ताजनगरी पुलिस ने नामचीन बिल्डर हरिओम दीक्षित और उसकी पत्नी कल्याणी दीक्षित को जेल भेज दिया है. बुकिंग कराने के बाद भी लोगों को फ्लैट न देने और करोड़ों रुपये की ठगी मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया था. बिल्डर हरिओम दीक्षित गायत्री बिल्डर एवं डेवलपर्स के मालिक और कल्याणी दीक्षित कल्याणी स्टोर एंड हाउसिंग की डायरेक्टर हैं.
बता दें कि आईजी ए सतीश गणेश ने आगरा जिले की समीक्षा की थी. इस दौरान उन्होंने दो साल में आगरा के अलग-अलग बिल्डरों के खिलाफ 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज होने पर भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस को आड़े हाथ लिया था. जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी. इस पर आगरा पुलिस ने लोगों से ठगी करके फरार हुए बिल्डरों की सूची बनाई और उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की.
मलपुरा के मिढ़ाकुर के मूल निवासी हरिओम दीक्षित वर्तमान में नोएडा के सेक्टर 121 की वीआईपी सोसायटी में रह रहे थे. कई मामलों में गैर जमानती वारंट नहीं लेने पर आईजी ने नाराजगी जताई. हरिओम दीक्षित सहित अन्य के खिलाफ हरीपर्वत, सिकंदरा, न्यू आगरा, ताजगंज और रकाबगंज थानों में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें उसकी की पत्नी कल्याणी दीक्षित भी नामजद हैं.
ये आरोप लगाए गए
हरिपर्वत पुलिस ने बताया कि ज्यादातर मामलों में बिल्डर हरिओम दीक्षित पर आरोप है कि लोगों के बुकिंग कराने के बाद भी उन्हें अभी तक फ्लैट नहीं मिले हैं. कब फ्लैट मिलेंगे, यह भी नहीं बताया जा रहा है. अब बिल्डर फोन नहीं उठाते हैं, चेक दिए गए थे. वे बाउंस हो गए हैं.
एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि गायत्री बिल्डर एवं डेवलपर्स के मालिक हरिओम दीक्षित और उनकी पत्नी कल्याणी दीक्षित को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया. मामले की जांच चल रही है.
इस मामले में हुई गिरफ्तारी
हरीपर्वत थाना में इसी साल झांसी में जल निगम में तैनात वीरेंद्र पाल सिंह ने 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. इस मामले में हरिओम दीक्षित, उसका भाई देवेंद्र दीक्षित के अलावा सास और साली समेत 12 लोग नामजद हैं.
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि रकाबगंज और ताजगंज थाने में दर्ज मुकदमों में पुलिस ने अंतिम आख्या लगा दी थी. इसकी जांच कराई जा रही है कि ये मुकदमे किस आधार पर खत्म किए गए थे. सभी मुकदमों में आरोपित बिल्डर का रिमांड बनवाया जाएगा. मुकदमों में वांछित बिल्डर के भाई देवेंद्र दीक्षित की तलाश की जा रही है. अन्य आरोपितों की जांच और साक्ष्य जुटाने के बाद गिरफ्तारी की जाएगी.