उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजनगरी में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी, DM ने दिए जांच के आदेश - agra corona update

आगरा जिले में 5 दिनों के भीतर 810 ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं.

ऑक्सीजन सिलेंडर
ऑक्सीजन सिलेंडर

By

Published : May 9, 2021, 8:49 AM IST

आगरा : ताजनगरी में कोरोना का प्रकोप बेलगाम हो चुका है. इस महामारी की चपेट में आए ज्यादातर मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या हो रही है. वहीं जनपद के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत है. इसी बीच आगरा में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. दरअसल, जनपद में बीते पांच दिनों में 810 सिलेंडरों की आपूर्ति हो गई. इस पर अस्पताल संचालकों का कहना है कि हमारे पास इतने बड़े स्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचे ही नहीं. मामले को लेकर डीएम प्रभु नारायण सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं कि आखिर पांच दिनों में 810 ऑक्सीजन सिलेंडर कहां गए.

सिलेंडर प्राप्त करने का विवरण
पांच अस्पतालों में जांच के आदेश

आगरा में कोविड के बढ़ते मामलों के कारण शुरुआत में ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर कोविड 19 अस्पताल और नॉन कोविड 19 अस्पताल संचालकों ने ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए हंगामा कर दिया कि प्रशासन उनको ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं दे रहा. दिन-रात ऑक्सीजन के कैप्सूल आगरा में प्लांटों पर पहुंचाए जा रहे थे. शुरुआती दौर में आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की धांधली ना हो उसके लिए प्लांटों पर सरकारी अधिकारी बैठा दिए. जिनकी देखरेख में सभी अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जा रहे हैं. इसके बावजूद शुक्रवार को 810 ऑक्सीजन सिलेंडरों की धांधली का मामला सामने आया है. यहां पांच दिनों में पांच अस्पतालों में 810 सिलेंडरों की आपूर्ति की जांच डीएम आगरा द्वारा कराई जा रही है.

अधिकारियों की देखरेख में दिए जा रहे थे सिलेंडर

बता दें कि आगरा के सभी ऑक्सीजन प्लांट पर सरकारी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इन अधिकारियों की देखरेख में ही अस्पताल संचालकों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाता है. इसके बावजूद भी इतने बड़े स्तर पर पांच दिनों में 810 ऑक्सीजन सिलेंडरों की धांधली सामने आई है.

इसे भी पढे़ं-कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 26,847 नए मामले, 298 मौतें

'नहीं आए हमारे पास कोई सिलेंडर'

डीएम आगरा द्वारा जारी की गई पांच अस्पतालों की लिस्ट की पड़ताल की गई, तो अस्पताल संचालकों ने कुछ और ही बात बताई. यमुना पार स्थित कबीर अस्पताल के संचालक लोकेश शर्मा ने बताया कि सरकारी कागजों में 95 सिलेंडरों की आपूर्ति उन तक पहुंचाई गई है. हकीकत में उनके पास सिर्फ चार ही सिलेंडर पहुंचे हैं. वह भी प्लांटों से सिलेंडर नहीं लिए गए हैं. यमुना पार के कालिंदी बिहार स्थित श्रीजी अस्पताल में भी प्रशासन द्वारा 274 ऑक्सीजन सिलेंडर देने की बात कही गई है, लेकिन अस्पताल संचालक एके चौहान ने साफ कहा कि 274 सिलेंडर प्रशासन द्वारा उनको नहीं प्राप्त हुए हैं. इसी तरह सभी ने प्रशासन द्वारा जारी की गई लिस्ट को गलत ठहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details