उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में रुपये मांगते दारोगा का ऑडियो वायरल

यूपी के आगरा में एक दारोगा का खनन माफियाओं से फोन पर पैसे के लेनदेन का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसकी जानकारी मिलने पर एसडीएम खेरागढ़ ने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी को पत्र लिखा है.

By

Published : Jan 30, 2021, 5:01 PM IST

जगनरे थाना, आगरा.
जगनरे थाना, आगरा.

आगरा: जनपद के जगनेर थाने में तैनात एक दारोगा का खनन माफियाओं से फोन पर पैसे के लेनदेन का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसकी जानकारी मिलने पर एसडीएम खेरागढ़ ने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी आगरा को पत्र भेजा है.

एसडीएम ने दारोगा पर कार्रवाई के लिए लिखा पत्र.

एसडीएम ने एसएसपी को लिखा पत्र
एसडीएम खेरागढ़ अंकुर कौशिक को एक ऑडियो मिला, जिसमें ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में रुपये के लेनदेन की बात हो रही है. यह ऑडियो जगनेर थाने में तैनात दारोगा सुबोध कुमार और खनन माफिया से हो रही बातचीत का है. ऑडियो में दारोगा किसी धर्मवीर नाम के पकड़े व्यक्ति के ट्रैक्टर पर रिपोर्ट लगाने और उसे छुड़वाने के एवज में रुपये की मांग कर रहा है. वहीं दूसरे व्यक्ति से भी रुपये मिलने की बात भी सामने आ रही है. ऑडियो में दरोगा द्वारा पैसे लेने की पुष्टि होने पर एसडीएम ने दारोगा पर कार्यवाही के लिए एसएसपी बबलू कुमार को पत्र लिखा है. जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.

दारोगा का हो चुका है ट्रांसफर
कुछ दिन पूर्व हुए ट्रांसफर सूची में दारोगा का भी नाम था लेकिन उसे जगनेर थाने से रिलीज नहीं हुआ था. एसडीएम खेरागढ़ अंकुर कौशिक ने कार्यवाही के लिए एसएसपी आगरा को पत्र लिखा तो आनन-फानन में उसे प्रभारी निरीक्षक जगनेर ने गुरुवार को रिलीज कर दिया.

पुलिस विभाग की किरकिरी
बता दें कि खेरागढ़ क्षेत्र में बीते करीब दो माह पूर्व बालू माफियाओ ने सैंया थाने में तैनात सिपाही की ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर हत्या कर दी थी. जिसमें पुलिस ने नामजद आरोपियों को पकड़कर जेल भी भेज दिया है. इसके बावजूद पुलिस महकमे का दारोगा की खनन कार्यवाही में पकड़े गए ट्रैक्टर को छुड़वाने के एवज में रुपये की मांग ने पुलिस विभाग की खासी किरकिरी करा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details