उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Assembly Election 2022: खेरागढ़ से विधानसभा की टिकट के लिए त्यागी समाज हुआ लामबंद, लोगों से की ये अपील - assembly election 2022

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आगरा की खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से त्यागी समाज के सैकड़ों युवाओं ने किया संकल्प सभा का आयोजन. इरादत नगर के ब्रथका कुंड पर लोगों को जागरूक करने के लिए तमाम बिंदुओं पर गहनता से किया विचार. आयोजन में युवाओं ने त्यागी समाज को एकजुट होकर रहने का दिया संदेश.

सैकड़ों युवाओं ने त्यागी ब्राह्मण समाज के द्वारा ब्रथला कुंड पर संकल्प सभा का किया आयोजन
सैकड़ों युवाओं ने त्यागी ब्राह्मण समाज के द्वारा ब्रथला कुंड पर संकल्प सभा का किया आयोजन

By

Published : Dec 21, 2021, 1:32 PM IST

आगरा: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आगरा की खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से त्यागी समाज के सैकड़ों युवाओं ने त्यागी ब्राह्मण समाज के द्वारा ब्रथला कुंड पर संकल्प सभा का आयोजन किया. सभा में युवाओं ने आगामी चुनाव में एकजुटता का परिचय देने का संकल्प लिया और अपने समाज के प्रत्याशी के समर्थन के लिए कहा. कार्यक्रम समापन के दौरान ब्रथला कुंड पर सैकड़ों संख्या में दीप जलाए गए.

इरादत नगर के ब्रथका कुंड पर त्यागी समाज के सैकड़ों युवाओं ने आयोजन में सामाजिक लोगों के द्वारा समाज को जागरूक करने के लिए तमाम बिंदुओं पर गहनता से विचार किया. सभा में खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से किसी भी राजनीतिक दल से किसी भी स्वजातीय बंधुओं को टिकट मिलने पर उसके समर्थन की बात कही गई. कहा गया कि अगर कोई भी राष्ट्रीय या क्षेत्रीय पार्टी स्वजातीय बंधुओं पर भरोसा नहीं जताती है तो सभी त्यागी समाज के व्यक्ति एकजुट होकर किसी भी पार्टी के साथ चलने के लिए स्वतंत्र हैं.

यह भी पढ़ें- डीएम की जांच में स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी ड्यूटी से नदारद, कार्रवाई के आदेश


कुंड पर दीप प्रज्वलन के बाद हुआ समापन
सभा के बाद युवाओं ने कुंड पर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जिसमें सैकड़ों युवाओं ने हजारों दीप जलाकर समाज को एकजुट होने का संदेश देते हुए आह्वान किया. कुंड पर जल रहे दीपकों से दृश्य मनोहर बन गया. कार्यक्रम के दौरान त्यागी चालीसी क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहे, जिसमें सभी ने त्यागी समाज को एकजुट होकर रहने का संदेश दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details