उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा: कृषि विभाग ने नकली खाद फैक्ट्री पर मारा छापा, 100 से ज्यादा बोरियां बरामद

By

Published : Oct 20, 2019, 6:18 PM IST

उत्तर प्रदेश में आगरा के कस्बा जरार में कृषि विभाग ने नकली खाद की फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने 100 से ज्यादा नकली खाद की बोरियां बरामद की.

कृषि विभाग ने नकली खाद फैक्ट्री पर मारा छापा.

आगरा:जिले में कस्बा जरार के राजा रामपुरा में नकली खाद की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. शनिवार देर रात कृषि विभाग और पुलिस टीम ने छापेमारी कर फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री से सैकड़ों बोरी नकली खाद, पैकिंग मशीन और अन्य कच्चा माल बरामद हुआ है, जिससे नकली खाद बनाई जा रही थी. मामले में पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

कृषि विभाग ने नकली खाद फैक्ट्री पर मारा छापा.

नकली खाद की फैक्ट्री का भंडाफोड़

  • कस्बा जरार के पास राजा रामपुरा में बीते कई दिनों से चोरी चुपके एक नकली खाद की फैक्ट्री चल रही थी.
  • यहां सैकड़ों बोरियां रोजाना नकली खाद बनाई जा रही था.
  • डीएपी की नकली खाद माफियाओं द्वारा तैयार की जा रही थी.
  • ये नकली खाद बाजार में खाद दुकानदारों को सप्लाई की जा रही थी.
  • मुखबिर ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
  • खाद माफियाओं की नकली फैक्ट्री पर पुलिस टीम ने छापेमारी की.
  • पुलिस ने 100 से अधिक नकली खाद की आईपीएल डीएपी की बोरियां बरामद की.
  • इसमें से पोटाश नमक मिली 60 बोरियां भी बरामद की.
  • साथ ही नाके से जिप्सम और कई बड़ी कम्पनी के खाली कट्टे भी बरामद किए गए हैं.

नकली फैक्ट्री से टीम ने पैकिंग बोरी मशीन, सहित अन्य सामान बरामद किया है. नकली फैक्ट्री से बृजेश और मुकेश पुत्र राजकुमार निषाद को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं एक अन्य युवक भागने में सफल रहा, तहसील अधिकारियों की ओर से नकली खाद की फैक्ट्री को सील कर आरोपियों को नामजद कर बड़ी कार्रवाई की जा रही है.
-डॉ. राम प्रवेश, जिला कृषि अधिकारी

इसे भी पढ़ें:खोया मंडी में अधिकारी ने मारा छापा तो भाग खड़े हुए व्यापारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details