आगरा:जिले की जीआरपी लाइन में गुरुवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला है. कई लोग जीआरपी लाइन पर एकत्रित हुए और उनके चेहरे भी खिले हुए थे. लोगों के चेहरे खिले होने का कारण था कि उन्हें उनके खोए हुए और चोरी हुए मोबाइल वापस मिल गए. ये सभी लोग एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे.
एसपी रेलवे मोहम्मद मुस्ताक दरअसल, चलती ट्रेनों में मोबाइल चोरी होने, छूटने खोने की शिकायतें आगरा जीआरपी थाने में आती रहती थी. एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक ने इन शिकायतों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाया और इसका असर भी देखने को मिला. जीआरपी अनुभाग आगरा के अधिकतर स्थानों से चोरी और खोए हुए मोबाइल की बरामदगी हुई. जीआरपी ने 1 साल में लगभग 882 ऐसे मोबाइल बरामद किए, जो चलती ट्रेनों में रेल यात्रियों के चोरी या छूट गए थे. जून महीने में भी 102 मोबाइल की बरामदगी की गई है. बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है.
पढ़ेंः लखनऊ में महिला सिपाही से छेड़खानी, खुद को डिप्टी पुलिस कमिश्नर बताने वाला आरोपी गिरफ्तार
देश भर से आए लोग
चलती ट्रेनों में जिन यात्रियों के मोबाइल चोरी हुए या फिर छूट गए थे. उन लोगों को पता लगाकर एसपी रेलवे आगरा ने उनको मोबाइल सुपुर्द किए. कोई मोबाइल लेने बिहार से आया कोई दिल्ली से आया तो कोई राजस्थान से आया. लोगों के हाथ में उनका मोबाइल मिला तो उनके चेहरे खिल उठे. ऐसा लग रहा था जैसे उनकी जिंदगी उन्हें वापस मिल गई हो. लोगों ने मोबाइल वापस मिलने पर एसपी रेलवे को धन्यवाद भी ज्ञापित किया.
शातिर चोर मोबाइल चोरी की वारदात देते हैं अंजाम
एसपी रेलवे मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि शातिर चोर चलती ट्रेनों में मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. मोबाइल चोरी और खोने की जब शिकायतें बढ़ी तो विशेष अभियान चलाया गया. अपराधियों और चोरों पर शिकंजा कसा गया तो चोरी किए हुए मोबाइल बरामद हुए. वहीं, ट्रेनों में जिन यात्रियों के मोबाइल छूट गए थे उनको भी बरामद किया गया औक उन सभी के मालिकों का पता लगाकर आज उन सभी को मोबाइल वापस किए जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप