उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चलती ट्रक में लगी आग

यूपी के आगरा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे 35 माइल स्टोन के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक का टायर अचानक से फट गया. उसके बाद ट्रक के टायर में आग लग गई. ट्रक काफी देर तक धू-धू कर जलता रहा.

ट्रक में लगी आग
ट्रक में लगी आग

By

Published : Oct 14, 2020, 8:27 AM IST

आगरा: फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे 35 माइल स्टोन के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक का टायर अचानक से फट गया. उसके बाद ट्रक के टायर में आग लग गई. ट्रक चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घंटों तक ट्रक धू-धू कर जलता रहा.

घटना मंगलवार देर रात की है. ट्रक चालक प्रकाश यादव निवासी जमशेदपुर चला रहा था. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 35वें माइल स्टोन पर जमशेदपुर से फरीदाबाद जा रहे ट्रक का टायर फट जाने से अचानक आग लग गई. इसके बाद चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को साइड में खड़ा कर दिया. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने राहगीरों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया. इस दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर बचाई जान
जैसे ही ट्रक का टायर फटा, अचानक से ट्रक के पहिए में आग लग गई. इसी दौरान ट्रक चालक प्रकाश यादव ने खतरे को भांप स्वयं को बचाने के लिए छलांग लगा दी. तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके कारण ड्राइवर सकुशल बच सका.

सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू
जैसे ही ट्रक के पहिए में आग लगी, आसमान में धुंआ के गुब्बारे छा गए. घटना की सूचना मिलते ही थाना फतेहाबाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details