उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra Crime News: व्यापारी से लूट करने वाले 6 लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार, नगदी बरामद

आगरा में व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध हथियार, एक बाइक सहित 2,62000 की नगदी बरामद की है.

Agra Crime News
Agra Crime News

By

Published : Mar 5, 2023, 5:41 PM IST

आगरा: जनपद में शनिवार को पुलिस मुठभेड़ में दो बाइक सवार बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट की घटना में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 62 हजार रूपये बरामद हुए है. जनपद में कुछ दिन पहले व्यापारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए बताया कि 6 बदमाशों को 2 लाख 62 हजार की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

शनिवार रात पुलिस की संयुक्त टीम अपराधियों की धर पकड़ के चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सैंया में पांच दिन पहले व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश खेरागढ़ रोड से गुजर रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम अलर्ट हो गई और योजना बना कर आपचे बाइक पर सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगे.

पुलिस ने बाइक सवार लुटेरों का पीछा किया तो लुटेरों ने पुलिस पर फायर कर दिया.इसपर पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए चार राउंड फायर किए और बसई मोड़ के पास दोनों बाइक सवारों को ढेर कर दिया. दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों घायल लूटेरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद दोनों घायल बदमाशों ने लूट में शामिल अन्य साथियों के बारे में बताया. गिरफ्तार लुटेरों को निशानदेही पर अन्य 4 साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मुठभेड़ में लुटेरों के नाम शिवम शर्मा और आनंद शर्मा निवासी मुरैना, मध्य प्रदेश बताए हैं. गिरफ्तार सभी बदमाशों के पास से पुलिस ने दो लाख नगदी, दो तमंचा, तीन खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है.

घायल बदमाशों आनंद और शिवम ने पूछताछ में लूट की रकम 2 लाख 95 हजार रुपये बताई है. साथ ही घटना में शामिल चार अन्य साथियों लाल सिंह, सरदार अलब सिंह, आलोक और श्याम शर्मा के नाम बताए हैं. बदमाशों ने पूछताछ में आगे बताया कि व्यापारी से लूट की घटना में रेकी लाल सिह ने की थी, जो यमुना पास मथुरा का रहने वाला है. जिसके बाद सरदार अलब सिंह निवासी मथुरा, आलोक और श्याम शर्मा निवासी मुरैना मध्य प्रदेश भी शामिल है.

बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक सैंया समरेश कुमार, एसओजी प्रभारी निरीक्षक राजकुमार गिरि, प्रभारी खेरागढ़ राजीव कुमार, सर्विलांस सेल प्रभारी सचिन धामा, एसआई सचिन चौधरी, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम, थाना सैंया और खेरागढ़ का पुलिस बल शामिल रहा.

यह भी पढे़ं: Agra news : लुटेराें से पुलिस की मुठभेड़, गाेली लगने के बाद 2 बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और नकदी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details