आगरा: जिले में शनिवार रात को शहर और देहात क्षेत्र में 18 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इन मरीजों में आरपीएफ कर्मी और एक 7 साल का मासूम भी शामिल है. जिले में अब संक्रमितों की संख्या 1,486 हो चुकी है. वहीं 94 मरीजों की मौत भी हो चुकी है, जबकि संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1,229 पहुंच गया है.
जिले में 18 नए कोरोना संक्रमित मिले. डीएम ने दी जानकारी
कोरोना संक्रमण के चलते शहर और देहात में 93 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. कोविड-19 को लेकर सर्वे चिकित्सा विभाग की टीमें डोर-टू-डोर परीक्षण कर रही हैं. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने शनिवार देर रात आगरा में 18 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की.
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 34,543 सैंपल की जांच में 1,486 संक्रमित मिले हैं. 24 घण्टे में 611 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अब कुल 163 एक्टिव केस हैं. जिले में मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. शनिवार देर रात तक 16 मरीज डिस्चार्ज किए गए.
यहां पर मिले संक्रमित
पॉजिटिव आए 18 कोरोना मरीजों में आगरा कैंट स्टेशन पर तैनात एक 59 वर्षीय आरपीएफ कर्मी भी शामिल हैं. आरपीएफ कर्मी रेलवे कॉलोनी में रहकर नियमित ड्यूटी कर रहे थे. वहीं जैतपुर कला का एक 7 वर्षीय बच्चा भी संक्रमित मिला है. इसके अलावा शहर में सेवला सराय (सदर), कमलानगर, नगलापदी, जैन गली (छीपीटोला), कर्मभूमि (बल्केश्वर रोड), रुई की मंडी, नरायच, न्यू आगरा, जंगजीत नगर, दुर्गा नगर (बल्केश्वर), कृपाल कॉलोनी (भगवान टॉकीज) में संक्रमित मरीज मिले हैं. देहात में ललुआ मनखेड़ा, जैतपुर कलां, बाह, कुंडोल, नगला परसोती से मरीज संक्रमित मिले हैं.