उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

मच्छर को कपड़े पहनाना और मोदी से सच बुलवाना असंभव है : सिद्धू

शायर इमरान प्रतापगढ़ी के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू मुरादाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमले बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि मच्छर को कपड़े पहनाना और मोदी से सच बुलवाना असंभव है.

etv bharat

By

Published : Apr 22, 2019, 12:22 PM IST

बिजनौर : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक रैली के दौरान पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनसे सच बुलवाना असंभव है. सिद्धू ने कहा कि जिस तरीके से मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना असंभव है ठीक उसी तरह से पीएम मोदी से सच बुलवाना असंभव है.

लोगों को संबोधित करते सिद्धू
  • अफजलगढ़ क्षेत्र में रविवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और मोदी से सच बुलवाना असंभव बात है.
  • उन्होंने कहा कि काहे का चौकीदार है पूरे देश में हाहाकार है. सिद्धू ने पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बात करोड़ों की, दुकान पकड़ो की और संगत भगाड़ों की. इस दौरान सिद्धू ने रैली में लोगों से पीएम के खिलाफ के नारे भी लगवाए.
  • वह मुरादाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी के लिए जनता से वोट की अपील करने आए थे.

सभा के दौरान सिद्धू ने जनसभा में मौजूद जनता की राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से फोन पर बात कराई.राहुल गांधी से फोन पर बात कराने के बाद सिद्धू ने प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मोदी की फिल्म आ रही है फेकू नंबर वन. आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ प्रधानमंत्री मोदी की मिमिकरी करके के लोगों की खूब सारी तालियां भी सिद्धू ने बटोरी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details