उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सुलतानपुर: पहली बार वोट करने आए युवाओं में दिखा उत्साह

By

Published : May 12, 2019, 7:39 PM IST

लोकसभा के छठवें चरण के मतदान में युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. नए वोटर्स वोट देने के लिए घंटों कतार में लगे रहे. मतदान करने के बाद चहकते अंदाज में बोले कि वो हिंदुस्तान बदलने आए हैं. साथ ही कहा कि वोट हमारा पहला अधिकार है और हमें हर हाल में वोट देना चाहिए.

वोट करने आए युवाओं में दिखा उत्साह.

सुलतानपुर:लोकसभा के छठवें चरण के मतदान में युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. नए वोटर्स वोट देने के लिए घंटों कतार में लगे रहे. मतदान करने के बाद चहकते अंदाज में बोले कि वो हिंदुस्तान बदलने आए हैं. भारत की तस्वीर संवारने आए हैं. ऐसे चेहरे को चुनने आए हैं जो भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करे. शिक्षा को मजबूती दे. वहीं महिलाओं ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान करने आए हैं और यह जरूरी है.

वोट करने आए युवाओं में दिखा उत्साह.
नए वोटर्स के बोल-
  • हम हिंदुस्तान बदलने आए हैं.
  • हमें वोट जरूर करना चाहिए क्योंकि मतदान हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है.
  • मतदान से होगा राष्ट्र निर्माण.
  • भारत के नव निर्माण के लिए मतदान जरूरी है.
  • पहली बार वोट देने आई छात्राओं ने कहा वोट देकर महसूस कर रहे गर्व.
  • वोट हमारा पहला अधिकार है और हमें हर हाल में वोट देना चाहिए.
  • अपने जनप्रतिनिधि का चयन करने का दायित्व हम पर है. इसलिए हर हाल में मतदान करें और राष्ट्र का निर्माण करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details