उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

जैसे कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई, वैसे ही बीजेपी भी नहीं टिकेगी : मायावती

कानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते ही वह सत्ता से बाहर हुई. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बार कोई जुमलेबाजी नहीं चलेगी.

By

Published : Apr 24, 2019, 5:55 PM IST

कानपुर में जनसभा को संबोधित करतीं मायावती.

कानपुर : अकबरपुर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी निशा सचान के समर्थन में मायावती ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही वह सत्ता से बाहर हो गई. वहीं बीजेपी जातिवादी और आरएसएस की नीतियों के चलते बाहर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार इनकी कोई जुमलेबाजी नहीं चलेगी.

कानपुर में जनसभा को संबोधित करतीं मायावती.

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यूपी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. खुले जानवर खेतों को बर्बाद कर रहे हैं. देश और यूपी में पिछड़ों, दलितों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटा अधूरा है. ज्यादातर सरकारी काम प्राइवेट कंपनियों से करवाए जा रहे हैं. उच्च समाज की हालत बेहद खराब है. नोटबंदी और जीएसटी बिना तैयारी से लागू करने से गरीब परेशान हैं और लोग प्रभावित हुए हैं. हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं, जिससे आतंकवाद बढ़ा है और हमारे जवान शहीद हो रहे हैं.

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आपसे वोट लिया, लेकिन कुछ किया नहीं. कांग्रेस की नीतियों से यूपी में पिछड़े इलाकों के लोग रोजी-रोटी के लिए पलायन कर गए. कांग्रेस ने केंद्र और यूपी में आप लोगों की तकलीफ को दूर किया होता तो बीजेपी को मौका न मिलता. आगे उन्होंने कहा कि आप ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को आजमाया है, लेकिन चुनाव में बीजेपी ने किए वादों को ईमानदारी से नही निभाया इनको किनारे कर गठबंधन को लाना है.

चुनाव के दौरान कुछ पार्टियां मीडिया ओपिनियन पोल का इस्तेमाल करती हैं, इससे बचना होगा. इसी के चलते हम चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं करते. बीजेपी के वादे हवा हवाई साबित हुए हैं. कांग्रेस का 6000 रुपये महीना देने की योजना भी ऐसी ही है. हमारी सरकार आने पर हम गरीबों को सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में स्थाई नौकरी देने का काम करेंगे. केंद्र में अपनी सरकार बनने पर सर्व जन सुखाय की नीति अपनाए. कमजोर वर्गों के हितों का ख्याल रखा जाएगा. पूरे प्रदेश में गठबंधन का अच्छा प्रदर्शन होगा.

उन्होंने कहा कि अभी तक जितने चरण के चुनाव हुए हैं, उसमें गठबंधन सबसे आगे रहा है. बीजेपी और कांग्रेस हमारे सामने टिक भी नहीं पाएंगे. बीजेपी ने चुनाव को धार्मिक रंग देने का प्रयास किया, लेकिन हमने नहले पर दहला दिया तो यह चारों खाने चित हो गए. उन्होंने कहा कि अब नमो-नमो का जमाना गया, अब जय भीम का जमाना आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details