उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चुनावी जनसभाओं में सेना का जमकर इस्तेमाल कर रही भाजपा

By

Published : May 3, 2019, 10:29 PM IST

Updated : May 4, 2019, 3:29 AM IST

चुनावी जनसभाओं में भाजपा लगातार उरी से लेकर पुलवामा तक सेना की शौर्य गाथा के बहाने पीएम मोदी की ताकत का एहसास जनता को कराकर वोट के लिए लुभा रही है. राजनीतिक फायदे के लिए सेना के इस्तेमाल पर निर्वाचन आयोग ने रोक लगाई है.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह

लखनऊ:राजनीतिक फायदे के लिए सेना के इस्तेमाल पर भले ही निर्वाचन आयोग ने रोक लगाई हो, लेकिन चुनावी जनसभाओं में भाजपा सेना का जमकर प्रयोग कर रही है. भाजपा लगातार उरी से लेकर पुलवामा तक सेना की शौर्य गाथा के बहाने पीएम मोदी की ताकत का एहसास जनता को कराकर वोट के लिए लुभा रही है. राजाजीपुरम में आयोजित जनसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनता के सामने उरी और पुलवामा में सेना की बहादुरी की कहानी सुनाकर भाजपा सरकार की ताकत का एहसास कराया.

जमकर सेना के शौर्य गाथा का प्रयोग कर रही बीजेपी.


जनसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहीं ये बातें-

  • चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने बयानबाजी में सेना के इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया है.
  • निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश के बावजूद सेना की शौर्य गाथा के बहाने बीजेपी अपनी ताकत से जनता को खूब लुभा रही है.
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राजाजीपुरम की जनसभा में उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पुलवामा में शहीद हुए सेना के जवानों का बदला किस तरह से एयर स्ट्राइक द्वारा लिया उसका बखान किया.
  • उन्होंने कहा कि 13 दिन के अंदर ही हमारे जवानों ने सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया.
  • उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पूछते हैं कि कितने मारे.

जनसभा में उपमुख्यमंत्री ने कहीं ये बातें-

  • केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में सेना का इस्तेमाल किए जाने वाले बयान का साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी दे रहे हैं.
  • उन्होंने भी राजाजीपुरम में आयोजित जनसभा में उरी से लेकर पुलवामा तक की घटना का जिक्र किया.
  • उन्होंने कहा कि पहले आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी और वह धमाके करके वापस चले जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पा रहा है.
  • अब सब कुछ बदल गया है.
  • सेना ने उरी से लेकर पुलवामा तक अपने शौर्य का परिचय दिया है.
Last Updated : May 4, 2019, 3:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details