उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी में बे-मौसम बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार को हुई बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी. इस बे-मौसम बारिश के कारण आम लोगों के साथ किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

rain in varanasi
वाराणसी में बे-मौसम बारिश

By

Published : Nov 20, 2020, 4:39 AM IST

Updated : Nov 20, 2020, 10:41 AM IST

वाराणसी:जिले में गुरुवार शाम बारिश होने के बाद गलन बढ़ गई है. बे-मौसम हो रही इस बारिश से जहां लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं किसानों को भी खासा नुकसान हो रहा है. कई किसान धान की फसल काटने के बाद उसे खेत में ही रखे हुए थे, ऐसे में बे-मौसम हुई इस बारिश में उन्हें काफी नुकसान हुआ है.

बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत
ठंडी हवाएं बढ़ा रही गलन
पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के साथ वाराणसी में भी अब ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी है. बारिश के कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिसके कारण गलन बढ़ने लगी है.
बे-मौसम बारिश के दौरान सड़कों पर पसरा सन्नाटा
बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत
तेज बारिश ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है. इस बारिश से दलहन की फसल को काफी फायदा हो रहा है. लेकिन, धान की फसल को इससे काफी नुकसान है.
Last Updated : Nov 20, 2020, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details