मुजफ्फरनगर:जिले की एक अदालत ने 8 साल की मासूम से रेप के मामले में दोषी साबित हुए अमित को 20 साल कैद की सजा सुनाई है. 7 साल पहले घर पर खेल रही पीड़ित को पड़ोसी का नौकर सरसो देने के बहाने गन्ने के खेत में ले गया था. जहां उसके साथ उसने रेप किया था. आरोपी 7 साल से जेल में ही था.
गौरतलब है कि, थाना क्षेत्र मंसूरपुर के एक गांव में सात वर्ष पहले एक युवक ने आठ साल की मासूम को गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ रेप किया था. इस मामले में पीड़ित के पिता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी आठ वर्षीय बेटी अपने छोटे भाई के साथ घर के बाहर खेल रही थी तभी उनके पड़ोसी का नौकर अमित पुत्र महेन्द्र रविदास निवासी जनपद काशीपुर गांव नवादा बिहार वहां आया और दोनों को सरसो देने के बहाने साइकिल पर बैठाकर ले गया. आरोप था कि अमित उसकी बेटी तथा बेटे को गन्ने के खेत की ओर ले गया था. वहां उसने बेटे को बाहर खड़ा कर उसकी बेटी के साथ इस हरतक को अंजाम दिया.