उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बदरीनाथ ऋषिकेश हाईवे पर हादसा: मेरठ के तीर्थ यात्रियों की कार गंगा में गिरी, तलाश जारी

बदरीनाथ ऋषिकेश हाईवे (Badrinath Rishikesh Highway) पर कौड़ियाला के पास एक वाहन गंगा नदी में समा गया. मौके पर एक बैग और गाड़ी की नंबर प्लेट मिली है. एसडीआरएफ और पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही है. अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि गाड़ी में कितने लोग सवार थे और उनकी हालत क्या है? रेस्क्यू के दौरान टीम को घटनास्थल से कुछ मोबाइल मिले हैं. जिससे ये पता चल रहा है कि वाहन में सवार चार लोग मेरठ के थे.

etv bharat
बदरीनाथ ऋषिकेश हाईवे पर हादसा

By

Published : Jul 13, 2022, 5:22 PM IST

ऋषिकेश:बदरीनाथ ऋषिकेश हाईवे (Badrinath Rishikesh Highway) पर कौड़ियाला के पास एक वाहन के गंगा में गिरने की सूचना है. घटना की सूचना पाकर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही है. मौके पर गाड़ी की नंबर प्लेट मिली है. बताया जा रहा है कि गाड़ी गंगा नदी में समाई है. फिलहाल, पुलिस खोजबीन में जुटी है. घटनास्थल से टीम को कुछ मोबाइल मिले हैं. इससे पता चल रहा है कि वाहन हादसे के शिकार चार लोग मेरठ के रहने वाले हैं. ये लोग केदारनाथ में दर्शन करके लौट रहे थे.

दरअसल, पुलिस चौकी व्यासी को कौड़ियाला के पास एक गाड़ी गंगा में गिरने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट व्यासी से रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. रेस्क्यू टीम व्यासी के हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गंगा नदी के पास गाड़ी की नंबर प्लेट पड़ी है. जिसका नंबर UP 15 AD 2158 है. फिलहाल, मौके पर सर्च अभियान जारी है.

बदरीनाथ ऋषिकेश हाईवे पर कौड़ियाला के पास हुआ हादसा.

ये भी पढ़ेंःछात्रा ने तीन युवकों पर लगाया छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप, एक आरोपी गिरफ्तार

वहीं,थाना मुनि की रेती पुलिस ने बताया कि एक गाड़ी गंगा नदी में गिरी है. जिसके लिए डीप डाइविंग टीम की आवश्यकता है. नंबर प्लेट के आधार जानकारी लेने पर गाड़ी मेरठ की बताई जा रही है. मौके पर एक बैग भी मिला है. हालांकि, अभी यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो पा रहा है कि वाहन में कितने लोग सवार थे और उनकी स्थिति क्या है? इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

मेरठ के हैं कार सवार लोग:कौड़ियाला के पास गंगा में गिरी कार को लेकर पुलिस के द्वारा पता किया गया तो उसमें सवार लोग मेरठ के निकले हैं. 10 जुलाई को ये लोग अल्टो कार से केदारनाथ यात्रा पर गए थे. पुलिस के अनुसार आज ये लोग केदारनाथ यात्रा संपन्न कर लौट रहे थे. कार में 1. पंकज शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 52 वर्ष, 2. गुलवीर जैन पुत्र दर्शन लाल जैन निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 40 वर्ष, 3. नितिन पुत्र राजेश निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 25 वर्ष, 4. हर्ष गुर्जर पुत्र संजय निवासी काजीपुर मेरठ उम्र 19 वर्ष सवार थे. सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है. हालांकि अभी कार का पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details