उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा मेरठ पहुंचे, जिला अस्पताल का निरीक्षण किया

By

Published : Sep 17, 2019, 11:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ पहुंचे प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों से हालचाल पूछा. उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय होगी और तेल माफियाओं के गिरोह का भी अंत होगा.

श्रीकांत शर्मा का प्रभारी बनने के बाद पहला दौरा

मेरठ:जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा मंगलवार को मेरठ पहुंचे, उन्होंनें जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों से हालचाल पूछा. प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार मेरठ पहुंचे श्रीकांत शर्मा से मिलने के लिए नेताओं और अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा.

श्रीकांत शर्मा का प्रभारी बनने के बाद पहला दौरा
प्रभारी बनने के बाद पहला दौरा
  • उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का मेरठ प्रभारी बनने के बाद मंगलवार को पहला दौरा था.
  • मेरठ में सबसे पहले उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.
  • स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल पूछा.
  • साथ ही तीमारदारों से भी अस्पताल में इलाज के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा.

भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए तय होगी जिम्मेदारी
मेरठ के चर्चित तेल के खेल मामले पर भी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय होगी और तेल माफियाओं के गिरोह का भी अंत होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details