IMA पासिंग आउट परेड 2021: भारतीय सेना को मिले 341 कैडेट्स
शनिवार को देहरादून में होने वाले आईएमए पासिंग आउट परेड (IMA Passing Out Parade) के बाद 319 कैडेट्स सैन्य अधिकारी के रूप में भारतीय थल सेना में शामिल होंगे. इन कैडेट्स में सबसे अधिक संख्या उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से है.
IMA पासिंग आउट परेड 2021
By
Published : Dec 10, 2021, 10:30 PM IST
देहरादून:शनिवार 11 दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (Indian Military Academy Dehradun) से देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बनेंगे. इनमें से 319 भारतीय कैडेट्स पीओपी के बाद भारतीय थल सेना (Indian army) में लेफ्टिनेंट बनेंगे. 8 मित्र देश अफगानिस्तान, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, मालद्वीप, म्यांमार, तंजानिया और तुर्किस्तान के कुल 68 कैडेट्स पास आउट होकर अपने देश में सैन्य अधिकारी के तौर पर शामिल होंगे.
सबसे अधिक उत्तराखंड और यूपी से होंगे पास आउट:इस बार पासिंग आउट परेड (passing out parade) में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मूल के कैडेट पास आउट हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के 43, जबकि उत्तराखंड से 42 कैडेट्स पास आउट होंगे.
राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि:इस बार आईएमए पासिंग आउट परेड (IMA Passing Out Parade) में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे. राष्ट्रपति बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर परेड की सलामी देंगे. साथ ही पासिंग आउट कैडेट्स को भी संबोधित करेंगे. पासिंग आउट परेड में सैन्य अधिकारी बनने वाले 319 कैडेट्स भारत के अलग-अलग राज्यों से इस प्रकार हैं.