उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

टिकट प्रदर्शनी यूफिलेक्स-2022 का लोगो जारी, 15 से 17 अक्टूबर तक लगेगी प्रदर्शनी

By

Published : Oct 13, 2022, 7:01 PM IST

उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल 12वीं राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी यूफिलेक्स 2022 (Postage Stamp Exhibition Ufilex 2022) का आयोजन अलीगंज स्थित ललित कला अकादमी में 15 से 17 अक्टूबर तक किया जाएगा. उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने गुरुवार को इस प्रदर्शनी पर एक विशेष आवरण और विरूपण जारी किया.

a
a

लखनऊ. उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल 12वीं राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी यूफिलेक्स 2022 का आयोजन (Postage Stamp Exhibition Ufilex 2022) अलीगंज स्थित ललित कला अकादमी में 15 से 17 अक्टूबर तक किया जाएगा. उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने गुरुवार को इस प्रदर्शनी पर एक विशेष आवरण और विरूपण जारी किया, जिसमें प्रदर्शनी का लोगो और इसके बैकग्राउंड में स्वाधीनता आंदोलन से जुड़े विभिन्न महापुरुषों के चित्र अंकित हैं. विभिन्न क्षेत्रीय मुख्यालयों पर संबंधित पोस्टमास्टर जनरल की तरफ से भी यह विशेष आवरण और लोगो जारी किया गया, जिससे अधिकाधिक लोग इस प्रदर्शनी से जुड़कर लाभान्वित हो सकें. इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के तमाम डाक टिकट संग्रहकर्ताओं की तरफ से भारत एवं विश्व के विभिन्न अनूठे व मूल्यवान डाक टिकटों का 300 से ज्यादा फ्रेमों में प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें कि पिछली राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी आठ वर्ष पहले साल 2014 में आयोजित की गयी थी.

चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि 'यूफिलेक्स-2022' में आजादी के अमृत काल में डाक टिकटों के माध्यम से भारत की समृद्धि, संस्कृति एवं विरासत में उत्तर प्रदेश के योगदान को भी प्रदर्शित किया जाएगा. प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 अक्टूबर को करेंगे. इस अवसर पर श्रीराम वन गमन पथ पर 14 विशेष आवरण और विरूपण का एक विशेष सेट एवं डेफिनिटिव स्टाम्प थीम पैक का भी मुख्यमंत्री विमोचन करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के दूसरे दिन 16 अक्टूबर को बौद्ध सर्किट पर आधारित छह विशेष आवरण और विरूपण का एक विशेष सेट लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया विमोचन करेंगी. प्रदर्शनी के अंतिम दिन 17 अक्टूबर को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नायिकाएं, उत्तर प्रदेश पर आधारित छह विशेष आवरण और विरूपण का विमोचन महानिदेशक डाक सेवाएं आलोक शर्मा करेंगे और फिर पुरस्कार वितरण व समापन समारोह होगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश परिमंडल में उत्कृष्ट कार्य के लिए महानिदेशक डाक सेवाएं द्वारा 'डाक सेवा अवार्ड-2022" भी प्रदान किया जायेगा.

जानकारी देते चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा



यह भी पढ़ें : प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि प्रदर्शनी में युवाओं और स्कूली बच्चों के अंदर एक अभिरुचि के रूप में विकसित करने के लिए पहले दिन फिलेटलिक वर्कशॉप और क्विज प्रतियोगिता और दूसरे दिन डिजाइन ए स्टैम्प प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 16 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. डाक टिकटों पर अपनी और अपने प्रियजनों की फोटो छपवाने की सुविधा के लिए 'माई स्टैम्प' का विशेष काउंटर भी प्रदर्शनी के दौरान लगाया जायेगा. 20 गोल्ड मेडल, 40 सिल्वर मेडल और 50 ब्रांज मेडल पुरस्कार के रूप में प्रदान किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : यूपी में इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे सस्ते, योगी कैबिनेट में मिली मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details