लखनऊ : राजधानी से हज पर गए हाजियों की वापसी का सिलसिला शनिवार से शुरू हो गया. सऊदी अरब से पहली फ्लाइट करीब तीन बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंची. हज यात्रियों के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश हज समिति के अधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.
पिछली छह जून से लखनऊ से पहली फ्लाइट हज यात्रा के लिए रवाना हुई थी. 15 जून को हज यात्रियों की आखिरी फ्लाइट उड़ी थी. प्रदेश हज सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि 16 जुलाई से हज यात्रियों की वापसी शुरू हुई है. शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे पहली फ्लाइट से 377 यात्रियों ने सऊदी अरब से वापसी की है. 27 जुलाई तक हज यात्रियों की वापसी का सिलसिला चलता रहेगा. हज यात्रियों के पहले जत्थे को रिसीव करने हज कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मोहसिन रजा लखनऊ एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. इसके अलावा हज कमेटी के सदस्य सरवर सिद्दीकी, डॉ. सैयद एहतेशाम भी मौजूद रहे.