उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर जारी, 6 नए मरीज मिले

राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर जारी है. बुधवार को राजधानी में डेंगू के 6 नए मरीज मिले.

lucknow
राजधानी लखनऊ

By

Published : Nov 11, 2020, 10:58 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 4:25 AM IST

लखनऊ: राजधानी में डेंगू ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम में नमी आने के साथ-साथ डेंगू के मच्छर भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में राजधानी लखनऊ में डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को राजधानी में डेंगू के 6 नए मामले सामने आए हैं.

राजधानी लखनऊ में मौसम में हल्की ठंडक आने के बाद डेंगू के मरीजों का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है. बुधवार को राजधानी में डेंगू के 6 नए मरीज सामने आए. लखनऊ में बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

मच्छर का लार्वा मिलने पर 21 को नोटिस


मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से डेंगू की बीमारी फैलती है. ऐसे में राजधानी लखनऊ में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सर्वेक्षण किया गया, इस दौरान 21 घरों और दफ्तरों में मच्छर के लार्वा मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्हें नोटिस दिया गया. नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉक्टर के पी त्रिपाठी के मुताबिक जहां भी डेंगू के मामले सामने आए है वहां पर एन्टी लार्वा रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है. लेकिन, डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. कोरोना के साथ डेंगू के बढ़ते मामलों की वजह से राजधानी में स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही है. ऐसे में डेंगू को लेकर भी सतर्कता बरतने का समय आ चुका है.

सीएमओ की टीम ने किया जागरूक

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को मच्छरों से होने वाले रोगों से बचाव और नियंत्रण के के प्रति भी जागरुक किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को हिदायत दी कि वे अपने घर के अंदर कूलर, गमले, छत पर पड़े टायर और कबाड़ में पानी को ज्यादा दिन एकत्रित नहीं रहने दें और घर के आस-पास पानी का जमाव ना होने दें. इसके अलावा लोगों को शरीर को पूरी तरह से ढंकने वाले कपड़े पहनने और रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी गई.

Last Updated : Nov 12, 2020, 4:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details