उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में महंगाई को लेकर सपाइयों का प्रदर्शन

By

Published : Sep 21, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 7:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कृषि सुधार बिल, महंगाई और बेरोजारी को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उठाते हुए प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

महंगाई को लेकर सपाईयों का प्रदर्शन
महंगाई को लेकर सपाईयों का प्रदर्शन

लखनऊ:यूपी में बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की मांगों और महंगाई को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद यूपी की सभी तहसीलों में सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार को घेरने का काम किया.

सपाईयों ने साधा योगी सरकार पर निशाना
यूपी के आगरा जिले में सपाइयों ने बढ़ती महंगाई को लेकर योगी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान बेरोजगार और गरीब परेशान है. सपाइयों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते कहा कि किसान बिल को किसान विरोधी है. इसे जल्द ही वापस लिया जाएगा.

सपाईयों ने साधा योगी सरकार पर निशाना

हरदोई की 5 तहसीलों पर सपाइयों का प्रदर्शन
केंद्र-प्रदेश की भाजपा सरकार की आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर हरदोई की पांच तहसीलों पर सपाइयों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया. वहीं पुलिस को चकमा देकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तहसील गेट पर प्रदर्शन करने लगे.

हरदोई की 5 तहसीलों पर सपाइयों का प्रदर्शन

सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रोश में सपाई
सुलतानपुर के लंभुआ में सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ काफी संख्या में सपाइयों ने जुलूस निकाला और प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राम अवतार को सौंपा गया. सपाइयों ने कहा कि कोरोना संकट को कम करने में केंद्र व प्रदेश सरकार विफल है. आज प्रदेश में अराजकता की स्थिति है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है. किसान, मजदूर, नौजवान, बेरोजगार सब परेशान हैं.

सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रोश में सपाई

आगरा में सपा कार्यकर्ताओं-पुलिस में झड़प
आगरा जनपद की तहसील के बाहर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते आक्रोश व्यक्त किया. सपा कार्यालय से तहसील मुख्यालय तक कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी के झंडे लेकर पैदल मार्च करते हुए पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प भी हो गई. वहीं धरना प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

आगरा में सपा कार्यकर्ताओं-पुलिस में झड़प

इसे भी पढ़ें-यूपी के विभिन्न जिलों में कृषि बिल और महंगाई के खिलाफ सपा का प्रदर्शन

Last Updated : Sep 21, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details