उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रगति महाविद्यालयों के प्रगति के बिना अधूरी: कुलपति

कुलसचिव लखनऊ विश्वविद्यालय डॉ. विनोद कुमार सिंह ने सभी प्रिंसिपल का स्वागत किया. इसके बाद कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक एवं परास्नातक प्रवेश विवरणिका का विमोचन किया.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : May 21, 2022, 9:50 PM IST

लखनऊ: महाविद्यालयों के प्रगति के बिना लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रगति अधूरी है. राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग बिना महाविद्यालयों के सहयोग के संभव नहीं हो सकती. कुलपति ने यह अपेक्षा की है कि आने वाले वर्ष की रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय और अधिक अच्छी स्थिति हासिल करेगा. इस संदर्भ में उन्होंने अकादमिक ऑडिट की भी बात कही और महाविद्यालयों को यह निर्देश दिया कि सभी अपना अकादमिक ऑडिट करा लें.

जिससे कि महाविद्यालयों को भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या न हो. यह बातें शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहीं. कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने लखनऊ, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर और खीरी-लखीमपुर के संबद्ध महाविद्यालयों के प्रिंसिपल के साथ बैठक की.

बैठक के प्रारंभ में कुलसचिव लखनऊ विश्वविद्यालय डॉ. विनोद कुमार सिंह ने सभी प्रिंसिपल का स्वागत किया. कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के निर्देशन में स्नातक एवं परास्नातक प्रवेश विवरणिका का प्रकाशन किया गया. जिससे कि महाविद्यालयों को प्रवेश प्रक्रिया में किसी समस्या का सामना ना करना पड़े. प्रवेश विवरणिका में सभी पाठ्यक्रमों की न्यूनतम योग्यता एवं विश्वविद्यालयों में सीटों की संख्या तथा प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के विषयों को भी बताया गया है.

इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश में होने वाली फीस का भी विवरण दिया गया. विश्वविद्यालय द्वारा इस प्रवेश विवरणिका का प्रकाशन काफी वर्षों के बाद किया गया. प्रवेश टीम के एडिशनल कोऑर्डिनेटर डॉ. अनित्य गौरव ने केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया के विषय में विस्तार से सभी को अवगत कराया. महाविद्यालयों को इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया. उन्होंने केंद्रीकृत प्रवेश में शामिल होने से महाविद्यालयों को होने वाले लाभों से भी अवगत कराया.

इसके बाद बैठक की अध्यक्षता कर रहे कुलपति ने सभी प्रिंसिपल का संक्षिप्त व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया. कुलपति ने कहा कि सभी संबद्ध महाविद्यालय विश्वविद्यालय का विस्तार हैं. उन्होंने महाविद्यालयों को अवगत कराया कि विश्वविद्यालय आगामी सत्र से खेलकूद (स्पोर्ट्स) एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी महाविद्यालयों की भागीदारी सुनिश्चित करना चाह रहा है. जिसके लिए अलग-अलग महाविद्यालयों में स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक गतिविधियां कराई जाएंगी एवं इन गतिविधियों में सभी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शामिल होने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा.

कुलपति ने बताया कि ऐसा करने से सभी महाविद्यालय आपस में एकात्मता के साथ प्रगति करेंगे. जिनका सबसे ज्यादा लाभ विद्यार्थियों को होगा. नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों के जिस समग्र विकास की बात कही गई उसके लिए यह एक प्रभावी कदम होगा. कुलपति ने कहा कि लविव राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग पाने वाला प्रदेश का इकलौता राज्य विश्वविद्यालय है.

ये भी पढ़ें : एकेटीयू विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग के नये क्षेत्रों में करेगा प्रशिक्षित

कुलपति ने नई शिक्षा नीति के तहत वोकेशनल और को-करीकुलर विषयों के बारे में विस्तार से चर्चा की और दोनों में अंतर बताया. जिससे महाविद्यालयों को कक्षाएं चलाने और कोर्स संचालन में किसी प्रकार की समस्या न हो. कुलपति ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों के समग्र एवं सर्वांगीण विकास के लिए को-करिकुलर पाठ्यक्रम को इस तरह बनाया गया है कि छात्र अच्छी एकेडमिक्स के सर्वांगीण विकास में अग्रसर रहें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details