उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अब लक्ष्मण टीला Vs टीले वाली मस्जिद!, पोस्टर वायरल होने के बाद तैनात हुई पुलिस

मथुरा की ईदगाह और वाराणसी के ज्ञानवापी का मामला अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि लखनऊ में टीले वाली मस्जिद को लेकर विवाद होता दिख रहा है. हिंदू पक्ष ने यहां लक्ष्मण तिलावत होने का दावा किया है.

तैनात हुई पुलिस
तैनात हुई पुलिस

By

Published : May 27, 2022, 3:49 PM IST

लखनऊ : मथुरा की ईदगाह और वाराणसी के ज्ञानवापी का मामला अभी खत्म भी नहीं हुआ कि लखनऊ में टीले वाली मस्जिद को लेकर विवाद होता दिख रहा है. हिंदू पक्ष ने यहां लक्ष्मण टीला होने का दावा किया है. यही नहीं, उनकी ओर से पदयात्रा का भी आयोजन किया गया था लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ. इसमें टीले वाली मस्जिद में जुमे की नमाज पर भारी संख्या में पहुंचने की बात कही गई है. पोस्टर कहां से जारी किया गया अभी इसकी जानकारी नहीं की गई है. फिलहाल पोस्टर होने के बाद टीले वाली मस्जिद के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

जानकारी देते संवाददाता गगन दीप मिश्रा

ये भी पढ़ें : खनन माफिया हाजी इकबाल का दूसरा बेटा हिस्ट्रीशीटर जावेद गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

इससे पहले लखनऊ नगर निगम ने टीले वाली मस्जिद के सामने स्थित पार्क में लक्ष्मण की मूर्ति का लगाने का प्रस्ताव पारित किया था. यह प्रस्ताव लखनऊ के दो भाजपा पार्षद रजनीश गुप्ता व रामकृष्ण यादव ने लखनऊ निगम में पेश किया था. इसमें कहा गया कि टीले वाली मस्जिद के सामने नगर निगम की जमीन पर लक्ष्मण की मूर्ति लगाई जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details