लखनऊ: जिले के अलीगंज थाना अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास विकास परिषद और लखनऊ विकास प्राधिकरण में मकान दिलाने के नाम पर 58 लाख 85,000 रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. गुरुवार देर रात विवेक सिंह ने अलीगंज पुलिस को इस मामले में शिकायत की. पीड़ित ने बताया कि, पैसे मांगने पर उसे अमन श्रीवास्तव से जान से मारने की धमकी मिलती है. अलीगंज थाना प्रभारी दीपक पांडे ने बताया कि, गुरुवार को अलीगंज पुलिस को धोखाधड़ी के मामले में तहरीर मिली है. इसे संज्ञान में लेते हुए आरोपी अमन श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, अलीगंज के त्रिवेणी नगर सेकंड के रहने वाले विवेक सिंह और उनके साथियों से अमन श्रीवास्तव निवासी मानस सिटी पिकनिक स्पॉट ने सरकारी नौकरी और सरकारी आवास दिलाने के नाम पर ठगी की थी. वहीं, आरोपी अमन श्रीवास्तव ने इस सबंध में फर्जी दस्तावेज भी बनाकर दिए थे. इसके एवज में आरोपी ने लोगों से अलग-अलग तरीकों से कुल 58 लाख 85000 रुपये की धोखाधड़ी की.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान और नौकरी दिलाने के नाम पर 58 लाख की ठगी - लखनऊ सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी
लखनऊ में सरकारी नौकरी और सरकारी आवास दिलाने के नाम पर 58 लाख 85000 रुपये की धोखाधड़ी कर आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
इसे भी पढ़े-बांदा में बैंक मित्र ने सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी, 50 लाख रुपये की लगायी चपत
विवेक सिंह और अन्य लोगों ने जब पैसे की मांग की तो आरोपी अमन ने लोगों को जान से मारने की धमकी दी. कुछ दिनों के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया. गुरुवार देर रात अलीगंज पुलिस को विवेक सिंह ने तहरीर देकर शिकायत की. इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़े-करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी के घर पुलिस ने डुगडुगी की जगह बजवाया पीपा