उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भगवा रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने की आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग

By

Published : Jun 9, 2019, 10:47 PM IST

राजधानी में भगवा रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ हत्याकांड के विरोध में एक दिवसीय आमरण अनशन और प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है.

प्रदर्शन करते भगवा रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ता.

लखनऊ: अलीगढ़ में हुई मासूम की हत्या को लेकर राजधानी में भगवा रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर एक दिवसीय आमरण अनशन और प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की. साथ ही कानून में प्रावधान करके दुष्कर्म की सजा को सजा-ए-मौत करने की मांग की.

प्रदर्शन करते भगवा रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ता.

एक दिवसीय आमरण अनशन

  • अलीगढ़ में हुई मासूम की हत्या को लेकर राजधानी में एक दिवसीय आमरण-अनशन.
  • भगवा रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर आमरण-अनशन किया.
  • प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है.

प्रदर्शन के दौरान अपनी मांग रखते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हर दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. अगर इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी और इन पर अंकुश नहीं लगाया जाएगा, तो सभी की बहन और बेटियां असुरक्षित हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details