उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 25, 2021, 10:01 PM IST

ETV Bharat / city

नगर निगम के काम में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन फिटनेस में फेल, बिना नंबर प्लेट दौड़ रहीं गाड़ियां

नगर निगम यातायात के नियमों को ताक पर रखकर कई गाड़ियों का प्रयोग कर रहा है. सड़कों पर दौड़ रही इन दर्जनों गाड़ियों की हेड लाइट गायब हैं. वहीं बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों को भी नगर निगम के काम में इस्तेमाल किया जा रहा है.

lucknow-municipal-corporation-using-unfit-vehicles
lucknow-municipal-corporation-using-unfit-vehicles

लखनऊ: नगर निगम की लापरवाही के चलते काम में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों में कई अनियमितताएं पायी गयी हैं. नगर निगम की दर्जनों गाड़ियों में हेड लाइट नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों को नगर निगम के कार्य के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है. इससे यह साफ तौर से यह पता चलता है कि नगर निगम यातायात के नियमों को ताक पर रखकर गाड़ियों का प्रयोग कर रहा है.

भले ही सड़क पर चलने वाले आम लोगों के लिए यातायात के नियमों को लेकर सख्ती बरती जाती है. इन नियमों को पालन कराने के लिए यातायात विभाग से लेकर परिवहन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ नगर निगम के काम में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों में यातायात के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.

वाहन फिटनेस टेस्ट में हुए फेल
ये भी पढ़ें- मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा को किया गया गिरफ्तार


कई गाड़ियों का फिटनेस नहीं हुआ है. इससे सड़क हादसे हो सकते हैं. कई वाहन स्वामी समय पर गाड़ियों का फिटनेस नहीं कराते हैं. इसको लेकर परिवहन विभाग ने वाहन की फिटनेस में देरी को लेकर 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वाहन स्वामियों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान कर रखा है. ताकि ऐसे वाहनों के कारण सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें- इंंजेक्शन लगाकर खिलाड़ियों ने फेंके गोले और भाले, बाथरूम में मिला वायल और सिरिंज का अंबार

जोन 3 के जोनल अधिकारी अंबे बिष्ट ने बताया कि गाड़ियों की फिटनेस को लेकर मामला संज्ञान में आया है. गाड़ियों की फिटनेस को लेकर मुख्य नगर निगम विभाग को अवगत कराया जाएगा. ऐसी गाड़ियों का फिटनेस कराया जाएगा, जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके.

ये भी पढ़ें-बिहार में टला बड़ा हादसा : चिनूक हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, वायुसेना के 20 से ज्यादा अधिकारी-जवान थे सवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details