लखनऊ: एनआईए/एटीएस के विशेष प्रभारी जज मोहम्मद गजाली ने मानव तस्करी के मामले में निरुद्ध अभियुक्त मिथुन मंडल, विक्रम सिंह, समीर मंडल, रतन मंडल, खोखन सरदार, महफूजुर रहमान और मोहम्मद जमील अहमद की आवाज का नमूना लेने की अनुमति एटीएस को दी है. कोर्ट ने यह आदेश इस मामले के विवेचक और एटीएस के निरीक्षक सूर्य प्रकाश शुक्ला की अर्जी पर दिया है.
विवेचक की इस अर्जी पर विशेष वकील एमके सिंह ने बहस की. उनका कहना था कि विवेचना के दौरान अभियुक्तों के मोबाइल से उनकी ऑडियो वॉयस प्राप्त हुई है, जिसका मिलान उनकी आवाज से कराना है. लिहाजा इनकी आवाज का नमूना लेने की अनुमति दी जाए. विशेष जज ने अर्जी मंजूर करते हुए अभियुक्तों को निर्देश दिया है कि वे इस संबध में विधि विज्ञान प्रयोगशाला, महानगर में अपनी आवाज का नमूना उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे.
इसे भई पढ़ेंःलखनऊ कोर्ट में बम धमाका,बम निरोधक दस्ता मौके पर