उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

डॉ. लिली सिंह बनीं डीजी हेल्थ, लोहिया संस्थान में बच्चों के लिए आई क्लीनिक

यूपी के चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशक (डीजी हेल्थ) डॉ. वेद व्रत सिंह रिटायर हो गए हैं. अभी तक डॉ. लिली सिंह डीजी हेल्थ परिवार कल्याण थीं. ऐसे में डीजी परिवार कल्याण की जिम्मेदारी डॉ. रेनू को सौंपी गई है.

डॉ. लिली सिंह
डॉ. लिली सिंह

By

Published : Jun 30, 2022, 10:37 PM IST

लखनऊ : यूपी के चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशक (डीजी हेल्थ) डॉ. वेद व्रत सिंह रिटायर हो गए हैं. सरकार ने डॉ. लिली सिंह को नया डीजी हेल्थ बनाया है. अभी तक डॉ. लिली सिंह डीजी हेल्थ परिवार कल्याण थीं. ऐसे में डीजी परिवार कल्याण की जिम्मेदारी डॉ. रेनू को सौंपी गई है. वहीं लोहिया संस्थान में बच्चों के लिए नेत्र क्लीनिक खोली गई है. इसमें छोटे बच्चों का आंखों संबंधी इलाज हो सकेगा. निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने गुरूवार को क्लीनिक का उद्घाटन किया.


वहीं दूसरी ओर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने प्रदेश के मुख्य सचिव से मुलाकात की. उन्होंने कर्मचारियों की नौ सूत्रीय मांगों से अवगत कराया. मुख्य सचिव ने शासन के अधिकारियों, विभागाध्यक्ष व जिला अधिकारियों को निर्देश जारी कर कर्मचारियों की मांगों पर वार्ता कर निर्णय करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें : 200 करोड़ की GST का चूना लगाने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

इस दौरान संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने कहा कि वेतन समिति 2016 की संस्तुतियों पर चकबंदी अधिकारी, लैब टेक्नीशियन, आशुलिपिक ईसीजी टेक्नीशियन, फाइलेरिया निरीक्षक एवं अन्य संवर्ग की वेतन विसंगतियों पर निर्णय शीघ्र कराया जाए. उन्होंने मांग की है कि कोविड संकट काल में काटे गए नगर प्रतिकर भत्ते की बहाली, रिक्त पदों को भरा जाना, समय पद पदोन्नति किया जाना, समाज कल्याण विभाग के संविदा शिक्षकों का नियमितीकरण किया जाना, उन्हें सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाने के साथ-साथ पिछले वर्ष की स्थानांतरण की विसंगतियों को दूर किया जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details