उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. साथ ही सीएम योगी ने कोविड-19 के खतरे को देखते हुए प्रदेशवासियों से दीपावली के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

cm yogi
सीएम योगी

By

Published : Nov 13, 2020, 3:49 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 5:17 AM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है. शुक्रवार को जारी किए गए शुभकामना संदेश में सीएम योगी ने कहा कि, दीपावली अंधकार पर प्रकाश, असत्य पर सत्य एवं अधर्म पर धर्म की विजय का उत्सव है. यह कपट और कटुता पर सरलता और सद्भाव की विजय का भी द्योतक है.

'भगवान राम के समय से मनाई जाती है दीपावली'
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली पर्व का आयोजन तब से होता आ रहा है, जब लंका पर विजय करके 14 वर्ष के वनवास के पश्चात भगवान श्रीराम, माता सीता और अपने अनुज लक्ष्मण के साथ अयोध्या पहुंचे थे. उनके आगमन पर अयोध्यावासियों ने हर्षोल्लास से अमावस की काली रात को दीपकों के प्रकाश से आलोकित कर दिया. प्रकाश पर्व दीपावली उसी परम्परा को जीवंत करता है.
अयोध्या की महिमा से परिचित करा रही सरकार
राज्य सरकार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपावली के आयोजन की प्राचीन और गौरवशाली परम्परा को 'दीपोत्सव' के आयोजन के माध्यम से पुनर्प्रतिष्ठित कर सम्पूर्ण विश्व समुदाय को अयोध्या की महिमा से परिचित कराने का कार्य कर रही है.
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से की अपील

मुख्यमंत्री ने कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रदेशवासियों से दीपावली के अवसर पर होने वाले सभी अनुष्ठानों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल तथा सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण पालन करने की अपील की है.
Last Updated : Nov 14, 2020, 5:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details